Mohammad Wasim Jr. ने मैच के दौरान धारण किया MS Dhoni का अवतार, हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर जड़ा शानदार छक्का, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Mohammad Wasim Jr.

Pakistan और South Africa के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में World Cup 2023 का 26वां मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और खराब ओपनिंग के बावजूद बाबर सेना ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 271 रनों का लक्ष्य रख दिया। इस दौरान Babar Azam और Saud Shakeel ने अर्धशतकीय पारी के साथ टीम को अहम योगदान दिया।

वहीं इस मैच के दौरान Mohammad Wasim Jr. ने हेलीकॉप्टर शॉट खेलकर फैंस को MS Dhoni की याद दिला दी। उन्होंने माही के सिग्नेचर शॉट का इस्तेमाल करते हुए शानदार छक्का जड़कर मैदान में फैंस का दिल जीत लिया।

Mohammad Wasim Jr. ने खेला हेलीकॉप्टर शॉट

आपको बता दें कि मोहम्मद वसीम की तरफ से ये नजारा मैच के 45वें ओवर में देखने को मिला, जब उनके सामने Tabraiz Shamsi गेंदबाजी की कमान संभाल रहे थे। इस दौरान जैसे ही शम्सी ने ओवर की पांचवी गेंद डाली, मोहम्मद वसीम ने एक पैर आगे निकाला और महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए हवा-हवाई छक्का जड़ डाला। इस छक्के से वसीम ने फैंस का दिल जीत लिया।

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 270 रनों का लक्ष्य

बता दें कि इस मैच के शुरुआत में ही पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स Imam-Ul-Haq और Abdullah Shafique सस्ते में अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद कप्तान Babar Azam अकेले लड़ते रहे और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अगली ही गेंद पर वो भी आउट हो गए।

वहीं इसके बाद Shadab Khan 43(36) और Saud Shakeel 52(52) ने शानदार साझेदारी के साथ टीम को वापस ट्रैक पर लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आखिरकार Mohammad Nawaz की 24 रनों की पारी के बदौलत पाकिस्तान टीम 46.4 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाने में कामयाब रही।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On