Team India के तूफानी गेंदबाज Mohammed Siraj ने हाल ही में अपनी ताकत का नमूना दुनिया के सामने Asia Cup 2023 के फाइनल में दिखाया, जब उन्होंने 7 ओवर में महज 21 रन देकर 6 विकेट झटक लिए और इसके साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। सिराज ने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को Asia Cup Champion बना दिया।
ये भी पढ़े: क्रिकेट स्टार्स ने भी खास अंदाज में मनाई Ganesh Chaturthi 2023, ऐसे दी लोगों को बधाई, Watch Photos!
उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की पूरी दुनिया ने जमकर तारीफ की। वहीं इस बीच ICC ने भी सिराज के इस शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, Mohammed Siraj ने ICC Ranking में बड़ी लंबी छलांग लगाई है और वो दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं।
Siraj soars to No. 1 in the ICC ODI rankings 🔝🙌https://t.co/GvLV3iLzI7 pic.twitter.com/0jzqGouong
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 20, 2023
ICC Ranking में टॉप पर पहुंचे Mohammed Siraj
गौरतलब है कि Asia Cup 2023 के फाइनल मैच में सिराज ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने अपनी सनसनीखेज गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को महज 50 रनों पर ढेर कर दिया और टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीत लिया। इस टूर्नामेंट में सिराज ने 12.2 की औसत से 10 विकेट लिए।
ये भी पढ़े: Mohammed Siraj ने तूफानी गेंदबाजी से किया सबको फेल, वनडे Asia Cup में रच दिया इतिहास
इससे पहले सिराज ICC Men’s ODI Ranking में 8वें नंबर थे। हालांकि Asia Cup 2023 में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सिराज सीधे पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने हेजलवुड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और मिशेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है और वनडे में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभी भी Babar Azam का राज
आपको बता दें कि भले ही गेंदबाजी में Mohammed Siraj ने सभी गेंदबाजों को पीछा कर दिया हो, लेकिन पुरुष बल्लेबाजी में पाकिस्तान के Babar Azam ही टॉप पर हैं। वहीं भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज Shubman Gill इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं।