IPL 2023 में आज यानी 28 मई को Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Final Showdown खेला जाना है। ऐसे में सभी लोग काफी बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस मैच के अलावा सबकी नजरें खास तौर पर MS Dhoni पर जरूर टिकी रहेंगी, क्योंकि आज के मैच में मैदान पर कदम रखते ही धोनी के पास एक इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
MS Dhoni रचेंगे इतिहास
आपको बता दें कि आज के Final Showdown मैच में GT और CSK के सभी खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी, लेकिन इस बीच MS Dhoni इस मैच का Main Focus होंगे, क्योंकि आज के मैच में मैदान पर कदम रखते ही धोनी अपने आईपीएल करियर का 250 मैच खेलना का रिकॉर्ड पूरा कर लेंगे। ऐसा कारनामा करने वाले धोनी इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।
MS Dhoni ने IPL में खेले हैं इतने मैच
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 249 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 5082 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं बल्कि अपने IPL Career में उन्होंने Chennai Super Kings की कप्तानी करते हुए अब तक 4 IPL Trophy अपने नाम की है। वहीं इस बार धोनी के पास 5 वीं ट्रॉफी जीतने का भी मौका है। आपको बता दें कि अब तक Mumbai Indians इकलौती ऐसी टीम है, जिसमें अब तक 5 IPL Trophy पर अपना कब्जा बना रखा है।
ये हैं IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) – 249 मैच
2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 243 मैच
3. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) – 242 मैच
4. विराट कोहली (Virat Kohli) – 237 मैच
5. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) – 225 मैच