Nathan Lyon आज के मैच में रचने वाले हैं इतिहास, मैदान पर कदम रखते ही बन जाएंगे ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज

Ankit Singh
Updated On:
Nathan Lyon

Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 28 जून से लॉर्ड्स के मैदान में शुरू होने वाला है, जिसमें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। बीते मैच के हाई लेवल रोमांच के बाद अब फैंस को भी इस मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर Nathan Lyon आज मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रचने वाले हैं।

3841

ये भी पढ़े: Women’s Ashes 2023 में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, इकलौते टेस्ट में 89 रनों से दी इंग्लैंड को मात

Nathan Lyon करेंगे ये कारनामा

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन इस मैच में मैदान पर एंट्री लेते ही लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर कदम रखते ही नाथन लियोन अपना लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड पूरा कर लेगें। लियोन ऐसा करने वाली दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे और साथ ही ये कारनामा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी होगें।

ये भी पढ़े: क्रिकेट छोड़ अब Baseball में हाथ आजमाते नजर आए James Anderson और Nathan Lyon

इन खिलाड़ियों ने किया है ये कारनामा

दरअसल, Lyon से पहले ये कारनामा करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के Alastair Cook, Mark Waugh, Allan Border, और इंग्लैंड की टीम के कोच Brandon McCallum का नाम शामिल है। इन 5 खिलाड़ियों के बाद अब नाथन लियोन ये कारनामा करने वाले हैं। नाथन लियोन के लिए ये उपलब्धि खास इसलिए है, क्योंकि ऐसा कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

287a9d44e9505c253ccb4822b78fb331

Ashes 2023 के पहले टेस्ट मैच में लियोन ने किया था कमाल

आपको बता दें कि Ashes 2023 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत में नाथन लियोन का एक अहम किरदार रहा था। उन्होंने इस मैच के दौरान गेंदबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। लियोन ने पहले मैच की दोनों पारियों में 4-4 विकेट झटके थे। ऐसे में उन्होंने पहले मैच के दौरान कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On