अक्टूबर 25 से 9 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित National Games 2023 का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है। हालांकि अब इस खेल प्रतियोगिता से साल 2023 का सबसे बड़ा डोपिंग स्कैंडल निकलकर सामने आ रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लगभग 25 खिलाड़ियों पर डोपिंग का आरोप लगा है और सभी खिलाड़ी इस स्कैंडल में फंस चुके हैं, जिससे उनका करियर दाव पर लग गया है।
दरअसल, नाडा ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए इस स्कैंडल में फंस सभी खिलाड़ियों पर बैन लगाने का फैसला कर लिया है। इस डोपिंग स्कैंडल ने भारतीय ओलंपिक संघ की भी नींद हराम कर दी है। खास बात तो यह है कि इस स्कैंडल में फंसे कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय गेम्स 2023 में पदक विजेता भी रह चुके हैं। ऐसे में अगर उनपर आरोप सही साबित होता है, तो उनका करियर हमेशा के लिए समाप्त हो सकता है।
NADA India hosted a virtual session on Anti-Doping Education & Awareness for ineligible athletes to engage and enhance their understanding of anti-doping measures aligning with international anti-doping policies for a level playing field. pic.twitter.com/7pEpd804Uj
— NADA India (@NADAIndiaOffice) December 28, 2023
डोपिंग स्कैंडल मामले में NADA का सख्त एक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी यानी NADA इस मामले को लेकर काफी सीरीयस है और कड़े एक्शन की तैयारी में है। फिलहाल इस डोपिंग स्कैंडल में कुल 25 खिलाड़ियों के नाम सामने आए और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाडा ने तत्काल प्रभाव के लिए इन सभी खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया है।
वहीं इसके साथ ही मीडियो रिपोर्ट्स मेें ये दावा भी किया जा रहा है कि अभी भी लेबोरेटरी में कई खिलाड़ियों के सैंपल की जांच जारी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस स्कैंडल में फंसे खिलाड़ियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं ये भी देखने वाली बात होगी कि नाडा इस संबंध में फंसे खिलाड़ियों पर आगे क्या एक्शन लेती है।
इससे पहले भी सामने आ चुका है डोपिंग का मामला
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में डोपिंग चर्चा में आया हो। दरअसल, इससे पहले भी साल 2015 में केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दौरान 16 खिलाड़ियों को डोपिंग स्कैंडल में आरोपी पाया गया था। वहीं इसके अलावा भी साल 2022 में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी 10 खिलाड़ी डोपिंग स्कैंडल में फंसे थे।
वहीं अब इस साल भी ये स्कैंडल जारी है। अबतक इसमें कुल 25 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें 9 एथलीट खिलाड़ी और वेटलिफ्टिंग के 7 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा भी कुछ अन्य खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। वहीं इस संदर्भ में नाडा की ओर से आदेश दिया गया है की इस राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों के बी सैंपल की जांच की जाए।