टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को महज तीन पारियों में ही हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम दर्ज कर लिया। इस पूरी सीरीज में महज पहला मैच इंग्लैंड जीत पाई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने ऐसी वापसी की कि उनके सामने इंग्लिश पलटन एक मैच में भी नहीं टिक पाई। इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम ने बड़ी उपलब्धि तो हासिल की ही है।
साथ ही अब इस सीरीज को अपने नाम करने के साथ ही टीम इंडिया ने 112 साल पुराना कारनामा एक बार फिर कर दिखाया है। ऐसे में सभी जानने को बेताब होंगे कि आखिर टीम इंडिया ने ऐसी कौन सी उपलब्धि हासिल कर ली है। तो आइए बताते हैं आपको –
Chipping away and how! 👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
A wicket right at the stroke of lunch for R Ashwin! 🙌
England 5 down.
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OMDunncfz2
Team India ने बदल दिया 112 साल पुराना इतिहास
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत को भारतीय टीम हमेशा याद रखेगी, क्योंकि 112 सालों बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा हो पाया है कि कोई टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हार गई हो, फिर लगातार 4 मुकाबले जीती हो। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 112 साल पुराना इतिहास बदल कर रख दिया है, जोकि अपने आप में ही काफी बड़ा रिकॉर्ड है।
🚨 Record Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
Most Five-wicket hauls in Test for India! 🔝
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0P2gQOn5HS
4 खिलाड़ी रहे धर्मशाला टेस्ट के हीरो
धर्मशाला टेस्ट की बात करें तो इस मुकाबले को जीताने में चार भारतीय खिलाड़ियों का अहम किरदार रहा। इसमें सबसे पहले नंबर पर आते हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 162 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली। दूसरे नंबर पर आते हैं Shubman Gill, जिन्होंने पहली पारी में ही 150 गेंदों पर 110 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के निकले।
वहीं तीसरे नंबर पर रहे Ravichandran Ashwin, जिन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट के साथ कुल 9 विकेट अपने नाम दर्ज किए और अंत में आते हैं चौथे नंबर पर Kuldeep Yadav, जिन्होंने कुल 7 विकेट झटकते हुए पहली पारी में बल्ले से भी टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया।