आज शनिवार यानी 28 अक्टूबर को Netherlands और Bangladesh के बीच World Cup 2023 का 28वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला कोलकाता के Eden Gardens में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय दोनोें ही टीमें विश्व कप में बेहद खराब स्थिति से गुजर रही हैं।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने खेले गए 5 मैचों में 1 जीत जबकि 4 हार का सामना किया है। ऐसे में महज 2 प्वाइंट के साथ जहां नीदरलैंड्स आखिरी पायदान पर है, तो वहीं बांग्लादेश भी 2 प्वाइंट के साथ 7वें पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति को सुधारने का प्रयास करेंगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में कौन सी टीम किसपर भारी रही है –
NED vs BAN Head-To-Head: वनडे में दोनों टीमों के बीच होती है कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच अबतक सिर्फ 2 मैच ही खेले गए है, जिसमें से 1 मैच में नीदरलैंड्स ने बाजी मारी थी, तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमें आखिरी बार साल 2011 विश्व कप में आमने-सामने आई थीं। हालांकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ है।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड