Netherlands और Bangladesh के बीच World Cup 2023 का 28वां मुकाबला कोलकाता के Eden Gardens में खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक बार फिर नीदरलैंड्स के ओपनर्स ने टीम को निराश किया और 5 रनों की भीतर ही दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे वापसी की और टीम को सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया।
The Fizz breaks the partnership!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 28, 2023
Scott Edwards falls after putting together a 78-run stand; Netherlands are six down with five overs left 👉 https://t.co/FSyCI6pTry #NEDvBAN #CWC23 pic.twitter.com/xTsLm3Qzag
Scott Edwards फिर बने अपने टीम के हीरो
बता दें कि ओपनिंग बल्लेबाजों के जाते ही ऐसा लगा कि एक बार फिर नीदरलैंड्स की पारी बिखर जाएगी, लेकिन इस दौरान नीदरलैंड्स के कप्तान Scott Edwards एक बार फिर अपनी टीम के सेवियर बनकर सामने आ गए। इस दौरान उन्होंने Barresi संग क्रीज पर टिककर शानदार साझेदारी की। इस दौरान जहां Wesley Barresi ने 41 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 41 रन बनाए, तो वहीं Scott Edwards ने 89 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 68 रन बनाए।
इसके अलावा रही सही कसर आखिर में आकर Sybrand Engelbrecht ने पूरी करदी, जिन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौको के साथ 35 रन बना दिए। पूरी टीम के इस शानदार प्रयास की बदौलत नीदरलैंड्स ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना दिए।
After being four down inside 15 overs, Netherlands fought hard to bat till the final ball of the innings
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 28, 2023
Bangladesh need 230 to win in Kolkata 🎯 https://t.co/FSyCI6pTry #NEDvBAN #CWC23 pic.twitter.com/g5j37ONTir
Eden Gardens में चला बांग्लादेशी गेंदबाजों का जलवा
आपको बता दें कि इस दौरान बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नमूना दिखाया और नीदरलैंड्स को एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाने से रोक दिया। इस मैच में जहां Shoriful Islam, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman और Mahedi Hasan ने 2-2 विकेट चटकाए।
वहीं इसके अलावा Shakib-Al-Hasan के हाथ एक सफलता लगी। इस मैच में बांग्लादेश को 230 रनों का लक्ष्य मिला है। ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि बंगाल टीम इस लक्ष्य को पूरा कर पाती है या नीदरलैंड्स एक और उलटफेर करने में कामयाब होगी।