World Cup 2023 का 19वां मुकाबला आज शनिवार यानी 21 अक्टूबर को Netherlands और Sri Lanka के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पुहंच चुकी हैं। दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरुरी है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय प्वाइंट टेबल में आखिरी स्पॉट पर हैं।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में जहां 3 मुकाबलों में से नीदरलैंड को 2 हार और 1 जीत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका को अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में श्रीलंका इस मुकाबले को हर हाल में जीता चाहेगी, जबकि नीदरलैंड भी एक और जीत की उम्मीद में मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि लखनऊ में दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं?
बिना किसी बदलाव के उतरेगी नीदरलैंड्स
गौरतलब है कि नीदरलैंड्स ने अपने आखिरी मैच में विश्व कप 2023 की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। ऐसे में अफ्रीका जैसी ओवरपावर टीम को हराने के बाद नीदरलैंड इस समय कॉन्फिडेंस से भरी हुई है और जाहिर है कि वो एक बार फिर अपनी जीत के लय को बरकरार रखने के लिए उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।
श्रीलंका में हो सकते हैं कुछ बदलाव
आपको बता दें कि भले ही नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में एक जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन श्रीलंका को अबतक हार का ही सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस मैच में श्रीलंका की टीम में 2 बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, Kusal Parera इस समय चोटिल चल रहे हैं, जिसके कारण इस मैच के लिए टीम में Dimuth Karunaratne को मौका दिया जा सकता है।
वहीं इसके अलावा श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में भी एक बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की बल्लेबाजी तो फिर भी ठीक-ठाक रही है, लेकिन इस दौरान उनकी गेंदबाजी ने काफी निराश किया है। इसे देखते हुए इस मैच में Kasun Rajitha की जगह Lahiru Kumara को मौका दिया जा सकता है।
NED vs SL मैच के लिए नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
NED vs SL मैच के लिए नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल पेरेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका