NED vs SL Pitch Report: आज लखनऊ में श्रीलंका का सामना करेगी नीदरलैंड, मैच से पहले जानें इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Ankit Singh
Published On:
NED vs SL Pitch Report

World Cup 2023 का 19वां मुकाबला आज शनिवार यानी 21 अक्टूबर को Netherlands और Sri Lanka के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें वहां पुहंच चुकी हैं। दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरुरी है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय प्वाइंट टेबल में आखिरी स्पॉट पर हैं।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में जहां 3 मुकाबलों में से नीदरलैंड को 2 हार और 1 जीत मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका को अबतक इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। श्रीलंका ने खेले गए अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना किया है। ऐसे में श्रीलंका इस मुकाबले को हर हाल में जीता चाहेगी, जबकि नीदरलैंड भी एक और जीत की उम्मीद में मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट –

NED vs SL Pitch Report : लखनऊ की पिच पर बल्लेबाजों का होता है दिन या गेंदबाज दिखाते हैं जलवा?

आपको बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में मारना मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर निसंदेह स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। इस पिच पर निसंदेह स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है।

हालांकि इस मैदान पर 4 विश्व कप के लिए 4 पिचों का आयोजन किया गया है, जिनपर गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। वहीं मैच की शुरूआत में भले ही स्पिनर कामगर हो, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच की धीमी प्रकृति से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलना शुरू हो जाता है।

World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड की स्क्वाड

स्कॉट एडवर्ड्स (C), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

World Cup 2023 के लिए श्रीलंका की स्क्वाड

दासुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (VC), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On