NED vs SL: श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लखनऊ में दिखाया अपना जलवा, नीदरलैंड्स को 262 रनों पर किया ढेर

Pranjal Srivastava
Published On:
NED vs SL

Netherlands और Sri Lanka के बीच विश्व कप 2023 का 19वां मुकाबला लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में जारी है। इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया, जब श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरुआत में ही नीदरलैंड को 3 बड़े झटके दे दिए।

हालांकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने एक बार फिर दमदार साझेदारी करते हुए नीदरलैंड्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि दूसरी तरफ से श्रीलंकाई गेंदबाजों का कहर जारी रहा और नीदरलैंड्स ने 2 गेंद रहते ही 262 रन पर नीदरलैड्स को ऑल आउट कर दिया।

श्रीलंका को मिला 263 रनों का लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मैच में नीदरलैंड्स ने अपने शुरुआती तीन विकेट महज काफी जल्दी खो दिए। वहीं इसके बाद 100 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के पहले ही नीदरलैंड्स ने अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद मुश्किल में पड़ी टीम को Sybrand Engelbrecht और Logan Van Beek की साझेदारी का सहारा मिला।

इस दौरान जहां Engelbrecht ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 70 रन बनाए, तो वहीं वैन बीक ने 75 गेंदों में 1 चौके-1 छक्के की मदद से 59 रनों की पारी खेली। दोनों की इस बेहतरीन पारी के बदौलत नीदरलैंड्स ने श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि इस मैच में श्रीलंका के युवा गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इस दौरान Dilshan Madushanka और Kasun Rajitha दोनों ने ही 4-4 विकेट लिए। इसके अलावा Maheesh Theekshana को भी एक सफलता मिली।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On