मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाज़ी से 160 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी : नेपियर में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच (NZ vs IND) में न्यूजीलैंड ने 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं. टीम के लिए डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में फिन एलन महज 3 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बन गए। मार्क चैपमैन भी कुछ खास नहीं कर सके और 44 के कुल स्कोर पर 12 रन बनाकर चलते बने।
ये भी पढ़े : ‘शेफ’ के साथ पाकिस्तान दौरे पर जाएगी इंग्लैंड टीम, पिछले दौरे पर मेहमान टीम ने खाने को लेकर जताई थी नाराजगी
हालांकि डेवोन कॉनवे एक छोर पर डटे रहे और उन्हें ग्लेन फिलिप्स का साथ मिला। दोनों ने बड़ी साझेदारी कर स्कोर को 130 के पार पहुंचाया। फिलिप्स ने अर्धशतकीय पारी खेली और 54 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद कॉनवे भी 59 रन बनाकर चलते बने और टीम को चौथा झटका 146 के स्कोर पर लगा।
यहां से एक पतन हुआ और अगले तीन रन के अंदर न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवा दिए। डेरिल मिशेल 10 और जेम्स नीशम बिना खाता खोले आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे और इस तरह पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए।