अंडर-19 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान, शेफाली वर्मा को मिली कमान : महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप का पहला एडिशन अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू हो रहे महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा।
लेकिन उससे पहले आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला अंडर 19 टीम की घोषणा कर दी है। इस युवा टीम की कमान भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के हाथों में दी गई है। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को भी टीम में जगह मिली है।
शैफाली वर्मा और ऋचा घोष भारतीय सीनियर महिला टीम की सदस्य हैं। इनके अलावा श्वेता सहरावत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। श्वेता वर्तमान में न्यूजीलैंड महिला डेवलपमेंट टीम के साथ 5 मैचों की टी20I श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं।
ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स ने अपनी टीम के खिलाड़ी को दी शादी की शुभकामनाएं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टी20 सीरीज का आयोजन मुंबई में किया जा रहा है. आपको बता दें कि शैफाली वर्मा ने 16 साल की उम्र में साल 2019 में भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद वह सीनियर महिला टीम का अहम हिस्सा बन गई हैं।
शैफाली वर्मा भारत के लिए 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 21 वनडे और दो टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। टी20 इंटरनैशनल में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 46 पारियों में 24.24 की औसत से 1091 रन बनाए जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.52 का रहा। अगर रिचा घोष की बात करें तो उन्होंने भारत की सीनियर महिला टीम के लिए 25 टी20 और 17 वनडे भी खेले हैं।
अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम कुछ इस प्रकार हैं :
शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेंढिया, हर्ले गाला, हर्षिता बासु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।