चोट के चलते न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने भारत दौरे से बाहर : न्यूज़ीलैंड ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में बदलाव किया हैं। चोट के चलते तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी , अगर वह सीरीज में भारत और पाकिस्तान दोनों जगह खेलते हैं तो उन्हें 16 दिन में छह वनडे खेलने होंगे और उनके लिए यह एक बड़ा जोखिम हो सकता है। अब उनकी जगह टीम में ब्लेयर टिकनर को शामिल किया गया है. टिकनर इस समय पाकिस्तान दौरे पर न्यूज़ीलैंड टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
मिल्ने पूरी तरह से फिट नहीं – न्यूज़ीलैंड चीफ सिलेक्टर
न्यूजीलैंड टीम के चीफ सेलेक्टर गेविन लारसेन ने एडम मिल्ने की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर उन्होंने कहा,
“एडम ने आगामी एकदिवसीय दौरे में गेंदबाजी पर भार को लेकर चिंता व्यक्त की। हमने उनसे बात की और उसके बाद यह तय हुआ कि एक के बाद एक वनडे सीरीज के लिए उनकी तैयारी इतनी अच्छी नहीं होगी और इसलिए उनके लिए खेलना जोखिम भरा होगा। हम उस ईमानदारी की सराहना करते है।
जिसके साथ उन्होंने हमें बताया कि वह टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे और टीम को निराश नहीं करना चाहते। इसलिए हमने ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया क्योंकि वह भी जानता है कि पिच पर कैसे हिट करना है और मिल्ने जैसी गेंदबाज करते है। इसके अलावा वह पहले से ही पाकिस्तान दौरे पर मौजूद है और वहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है। “
आपको बता दे न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है , जहां दो टेस्ट, तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। उसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम भारत दौरा करेगी जहां उसे तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी।