गड्ढा या फिर झपकी किस वजह से ऋषभ पंत हुए कार एक्सीडेंट का शिकार, अलग अलग बयानों के बीच की सच्चाई…

किस वजह से ऋषभ पंत हुए कार एक्सीडेंट का शिकार- कार एक्सीडेंट में घायल हुए पंत फिलहाल देहरादून के मैक्स में अपना इलाज करवा रहे है।  फैंस जल्द से जड़ उनके ठीक होने की कामना कर रहे है।  इस बीच में ये हादसा कैसे हुआ इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। 

एक्सीडेंट वाले दिन यही कहा गया था की आँख लगने की वजह से ये सब काम हो गया था और गाड़ी पलट गई थी।  वही अब बताया जा रहा है की पंत को रास्ते में एक गड्ढा दिखा था। इसकी वजह से ही कार बेकाबू हो गई थी। 

दरअसल, हादसे के बाद पंत ने ही पुलिस को बताया था कि उन्हें रास्ते में झपकी आ गई थी। इस वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया था। हालांकि, इसके बाद दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम पंत से मिलने पहुंची और उनके अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर गड्ढा आ गया था।

इससे बचने के लिए पंत की गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई।  इसी बीच उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी ने भी रविवार को घायल क्रिकेटर के परिवार से बात की।  सीएम ने भी गड्ढा वाली बात बताई। अब फैंस दुविधा में पड़ गए है की दोनों में से कौन सी बात सही है।  एक्सीडेंट के बात कुछ तस्वीरें सामने आई थी जहा पर मिट्टी जमा थी।

सड़क पर मिट्टी जमा थी और हाईवे पर गड्ढा भरा जा रहा था।  इस वजह को भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण ने नकार दिया। NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कहना है की यहाँ पर कोई गड्ढा नहीं था नहर का पानी अक्सर सड़क पर आ जाता है, जिससे हाईवे की रोड ख़राब होती है। 

यह भी पढ़े- टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कौन से पांच काम करने पड़ेंगे, एक कमजोरी भी तोड़ देगी सपना…

NHAI का कहना था कि सड़क पर जो डैमेज है, उसे ठीक किया जा रहा है, लेकिन कोई गड्ढा नहीं है। वहीं, आगे सड़क पतली हो जाती है। इससे भी दिक्कत आती है। यानी जहां पर पंत का एक्सीडेंट हुआ वह एक ब्लाइंड स्पॉट था और वहां अक्सर एक्सीडेंट की घटनाएं होती हैं।

असली बात क्या है यह सिर्फ पंत ही जानते है लेकिन फिलहाल वे कुछ महीनों के लिए बेड रेस्ट पे चले गए है। शुक्रवार को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे।  रुड़की के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई और उन्हें गंभीर चोटे आई है। 

यह भी पढ़े- चोट के चलते न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने भारत दौरे से बाहर

पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे और फिलहाल उनका देहरादून में इलाज चल रहा है। 25 साल के इस बल्लेबाज ने खेल के मैदान की तरह ही इस घटना में भी हिम्मत दिखाते हुए खुद विंड स्क्रीन तोडा और बाहर निकलने में कामयाब रहे। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Avatar