बीते दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना के प्रोविडिंस स्टेडियम में 5 मैचों की सीरीज में दूसरा टी20 मैच खेला गया और इस मैच भी लगातार दूसरी बार कैरेबियाई टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया तो वहीं गेंदबाजों की भी दशा कुछ ज्यादा ठीक नहीं रही। इस दौरान इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे Ravi Bishnoi का सामना जब वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज Nicholas Pooran से हुआ तो पूरन ने तो एक ही ओवर में उनकी नींद उड़ा दी।
ये भी पढ़े: डेब्यू मैच में ही Tilak Verma ने मचाया तहलका, दिग्गज भी बोले- शुरुआत हो तो ऐसी
Nicholas Pooran ने बिश्नोई के 1 ओवर में कूटे 18 रन
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज टीम के पहले 2 विकेट तो सस्ते में ही गिर गए थे। ऐसे में उनके सामने एक ब़ड़ी चुनौती थी टीम की बिखरती पारी को संभालना और Nicholas Pooran ने टीम की इस उम्मीद को फिर से उजागर कर दिया जब उन्होंने Ravi Bishnoi के ऊपर अपने बल्ले का आक्रामक रुप दिखाया। दरअसल, मैच के छठे ओवर में बिश्नोई गेंद लेकर आए तो चमत्कार करने के इरादे से लेकर सामने खड़े निकोलस पूरन ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से उनके 1 ही ओवर में 18 रन कूट डाले। पूरन की ये विस्फोटक बल्लेबाजी देख बिश्नोई के तो होश ही उड़ गए।
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरी बार निराश किया। हालांकि एक बार फिर इस सीरीज में अपना दूसरा मैच खेलते हुए Tilak Verma ने लगातार दूसरी बार कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 51 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों के स्कोर पर पहुंच सकी। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 1 ओवर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।