विराट या रोहित नहीं बल्कि ये दिग्गज तोड़ेगा Brian Lara का रिकॉर्ड! दिग्गज ने खुद किया बड़ा दावा

Pranjal Srivastava
Published On:
Brian Lara

Team India फिलहाल साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हो चुकी है, जहां ब्लू टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट खेलना है। इस दौरे की शुरूआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज के साथ होने वाला है। खास बात तो यह है कि इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग स्कवॉड और 3 अलग-अलग कप्तानों का चयन किया गया है।

वहीं इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट में कई युवा और दिग्गज खिलाड़ी भी ब्लू टीम में जलवा बिखरते नजर आएंगे। इन सब के बीच हाल ही में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी Brian Lara ने Shubman Gill को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। दरअसल, लारा ने कहा है कि उनका रिकॉर्ड गिल ही तोड़ सकते हैं। खास बात तो यह है कि इस दौरान ब्रायन लारा ने विराट और रोहित का नाम ना लेकर गिल का नाम लिया है, जो काफी बड़ी बात है।

Shubman Gill तोड़ सकते हैं Brian Lara का रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता देें कि टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है जिसको आजतक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है। दरअसल, लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने का खास रिकॉर्ड है, इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक मैच में नाबाद 501 रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रायन लारा के नाम ही दर्ज है।

ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो बहुत दूर की बात है, कोई आसपास भी नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में अब हाल ही में ब्रायन लारा ने खुद ही एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बता दिया है, जो उनकी नजर में उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकता है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि Team India के स्टार बल्लेबाज Shubman Gill हैं।

Brian Lara ने गिल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि ब्रायन लारा ने खुद ही गिल की तारीफ करते हुए कहा है कि, “शुभमन गिल आज के युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है और मुझे उम्मीद है कि वो मेके दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं। आने वाले समय में गिल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेगा और क्रिकेट पर राज करेगा।”

Shubman Gill का क्रिकेट करियर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल फिलहाल टीम इंडिया के सबसे सफल क्रिकेटर्स की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान ब्लू टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेेले हैं, जिनमें उनके नाम 966 रन हैं। वहीं गिल टीम इंडिया के लिए 44 वनडे में 2271 रन भी बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 11 टी20 मैच खेलते हुए  304 रन बनाए है। वहीं वनडे में गिल के नाम एक दोहरा शतक भी है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कोर किया था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On