बुधवार यानी 18 अक्टूबर को Afghanistan का सामना World Cup 2023 की ओवरपावर टीमों में से एक New Zealand से हो रहा है। विश्व कप 2023 का ये 16वां मुकाबला चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जा रहा है, जिसमें जहां न्यूजीलैंड जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरी है, तो वहीं अफगानिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने के बाद अब रनरअप कीवी टीम को धूल चटाने के फिराक में है।
हालांकि ऐसा कर पाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि भले ही मैच की शुरूआत में न्यूजीलैंड की टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी कीवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की और टीम को सफल स्कोर तक पहुंचा दिया। इस दौरान Tom Latham, Will Young और Glenn Phillips की धमाकेदार पारी के बदौलत न्यूजीलैंड 288 रनों के स्कोर तक पहुंच गई।
An excellent finish from New Zealand with 103 runs off the last ten overs 🚀
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 18, 2023
Are they out of Afghanistan's reach?https://t.co/zKhIJT9B7C | #NZvAFG | #CWC23 pic.twitter.com/8nl9n7RXau
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दिया 289 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम को शुरूआती झटका बहुत जल्दी लग गया था, जब Mujeeb-Ur-Rahman ने सस्ते में ही Devon Conway को LBW कर पवेलियन भेज दिया था। उस समय लगा जैसे अफगानिस्तान एक और उलटफेर कर सकती है, लेकिन इसके बाद Will Young ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम का मनोबल बढाया। वहीं Rachin Ravindra ने भी 40 रनों की पारी के साथ उनका साथ दिया।
इसके बाद कप्तान Tom Latham और Glenn Phillips ने शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार वापसी करवाई। इस दौरान जहां Tom Latham ने 74 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 68 रन का योगदान दिया। वहीं Glenn Phillips ने 80 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली।
क्या NZ vs AFG मैच में देखने को मिलेगा बड़ा उलटफेर?
भले ही न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के सामने अच्छा खासा स्कोर रख दिया हो, लेकिन कीवी टीम को ये भूलना नहीं चाहिए कि अफगानिस्तान ने अभी-अभी इंग्लैंड जैसी टीम को मात दी है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी की इंग्लैंड की तरह ही न्यूजीलैंड भी कही इस उलटफेर का शिकार ना बन जाए। हालांकि Mitchell Santner और Rachin Ravinder के रुप में स्पिनर न्यूजीलैंड के पास भी है, ऐसे में अफगानिस्तान पर यह पासा उलटा भी पड़ सकता है।