NZ vs AFG: न्यूजीलैंड को सस्ते में लगा पहला झटका, क्या चेन्नई में फिर अफगानिस्तान करेगी बड़ा उलटफेर!

Ankit Singh
Published On:
NZ vs AFG

World Cup 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर पहले ही अफगानिस्तान एक बड़ा उलटफेर कर चुका है। किसीको इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए। वहीं अब इसी कड़ी में अफगानिस्तान का अगला निशाना रनर अप टीम न्यूजीलैंड है। दरअसल, आज बुधवार यानी 18 अक्टूबर को New Zealand और Afghanistan के बीच World Cup 2023 का 16वां मुकाबला चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जा रहा है।

इस मैच में अफगानिस्तान कीवी टीम को हराकर एक और बड़ा उलटफेर करने की फिराक में है, जिसकी शुरुआत उन्होंने कर भी दी है। दरअसल, टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद अफगानिस्तान को पहली सफलता बहुत आसानी से मिल गई है और वो भी Devon Conway की, जिन्हें Mujeeb-Ur-Rahman ने अपनी फिरकी का शिकार बनाया है।

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को दिया पहला झटका

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड अबतक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम की शुरूआती बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक ने सभी को खूब प्रभावित किया है। हालांकि कीवी टीम के तूफानी प्लेयर और इस टूर्नामेंट में एक शतक जड़ चुके खिलाड़ी Devon Conway का दाव अफगानिस्तान के सामने फेल हो गया है और वो सस्ते में ही अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए हैं।

Mujeeb की फिरकी का शिकार बनें Devon Conway

दरअसल, चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए परफेक्ट मानी जाती है और इस पिच का पूरा फायदा उठाते हुए मुजीब उर रहमान ने डेवोन कॉन्वे को अपनी फिरकी का शिकार बना लिया है। दरअसल, मुजीब की गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में कॉन्वे एलबीडबल्यू होकर अपना विकेट खो बैठे। ऐसे में शुुरुआत में ही दिग्गज बल्लेबाज का लॉस न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ा सकता है।

मैच में देखने को मिलेगा फुलऑन रोमांच

वहीं इसके अलावा भी अफगानिस्तान के पास Mohammed Nabi और Rasheed Khan जैसे दिग्गज स्पिनर हैं। तो ये देखने वाली बात होगी की इंग्लैंड की तरह ही न्यूजीलैंड भी कही इस उलटफेर का शिकार ना बन जाए। हालांकि Mitchell Santner और Rachin Ravinder के रुप में स्पिनर न्यूजीलैंड के पास भी है, ऐसे में अफगानिस्तान पर यह पासा उलटा भी पड़ सकता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On