NZ vs AFG Pitch Report: चेन्नई में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी अफगानिस्तान, जानें एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Ankit Singh
Published On:
NZ vs AFG Pitch Report

आज बुधवार यानी 18 अक्टूबर को New Zealand और Afghanistan के बीच World Cup 2023 का 16वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए दोनों टीमें निर्धारित स्थान पर पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ही अहम होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आ रही हैं।

न्यूजीलैंड ने जहां बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया तो वहीं अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को मात दी थी। इसके बावजूद भी इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। हालांकि इस टूर्नामेंट में किसी मैच को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि कमजोर टीमें भी इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करती नजर आ रही हैं। ऐसे में आइए जान लेते हैं एम. ए. चिंदबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट –

NZ vs AFG Pitch Report : चेन्नई में बल्लेबाजों को मिलेगी मदद या गेंदबाजों का दिखेगा जलवा

आपको बता दें कि एम. ए. चिदंबरम की पिच भारत के सबसे संतुलित पिचों में से एक है। इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही एक समान फायदा प्राप्त होता है। मैच की शुरूआत में ये पिच आमतौर पर ड्राई होता है और स्पिनरों को पकड़ प्रदान करता है।

हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह थोड़ा धीमा हो जाता है, जिससे दूसरी पारी में स्ट्रोक खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। यही कारण ही कि इस पिच पर ज्यादातक टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। आज के मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य सेट करना पसंद कर सकती है।

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड

केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड

हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On