NZ vs AFG Playing 11: न्यूजीलैंड की तूफानी बल्लेबाजी से होगा अफगानिस्तान की फिरकी से सामना, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
NZ vs AFG Playing 11

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराने के बाद अब बुधवार यानी 18 अक्टूबर को Afghanistan का सामना World Cup 2023 की ओवरपावर टीमों में से एक New Zealand से होने वाला है। विश्व कप 2023 का ये 16वां मुकाबला चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि अफगानिस्तान को हल्के में समझने की गलती इंग्लैंड को काफी भारी पड़ी थी।

ऐसे में आज इस मैच में न्यूजीलैंड ये गलती बिल्कुल भी दोहराना नहीं चाहेगी। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कीवी टीम अपने आप में बेहतरीन खिलाड़ियों से भरी है, जिसमें बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में आज के मैच में न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाजों का सामना अफगानिस्तान के स्पिन पावर से होने वाला है। तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –

Kane Williamson चोट के कारण बाहर, Tom Latham के हाथों में कीवी टीम की कमान

बता दें कि न्यूजीलैंड के बीते मैच में ही बल्लेबाजी करते समय Kane Williamson का थंब फ्रैक्चर एक बार फिर उनके लिए मुसीबत बन गया। ऐसे में आज के इस मैच में विलियमसन एक बार फिर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह फिर से टॉम लैथम टीम की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।

Tim Southee कर सकते हैं वापसी

आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज और दिग्गज गेंदबाज Tim Southee भी कीवी टीम का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि वो भी अपनी चोट से उबर चुके हैं। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो ये न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है।

फिरकी गेंदबाज बनेंगे मुसीबत!

गौरतलब है कि चेन्नई की पिच काफी संतुलित मानी जाती है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी को काफी फायदा मिलता है। ऐसे में अफगानिस्तान की तरफ से इंग्लैंड टीम के परेशान करने वाले Mohammed Nabi और Rashid Khan इस मैच में कीवी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से Rachin Ravindra और Mitchell Santner जैसे फिरकी गेंदबाज अफगान बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करते नजर आ सकते हैं। वहीं उनके अलावा इस पिच पर तेज गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं।

NZ vs AFG मैच में न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (C/WK), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

NZ vs AFG मैच में अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (C), अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (WK), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On