बेंगलुरू में न्यूजीलैंड़ के खिलाफ खेले जा रहे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम के ओपनर Fakhar Zaman ने बड़ा धमाका कर दिखाया है। पाक बल्लेबाज काफी समय से अपने खराब फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ महज 63 गेंदों में शतक लगाकर ये साबित कर दिया है कि पाक क्रिकेट में उनकी वापसी हो चुकी है। इस मैच में शानदार शतकीय पारी के साथ ही फखर जमां ने विश्व कप में इतिहास भी रच दिया है।
When you score Pakistan's fastest men's ODI World Cup century 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 4, 2023
Fakhar Zaman has put on a clinic in Bengaluru 🙌 #CWC23 #PAKvNZ pic.twitter.com/rSZ2TQXP1O
Fakhar Zaman ने विश्व कप में पाकिस्तान के लिए जड़ा सबसे तेज शतक
आपको बता दें कि इस मैच में फखर जमां ने महज 63 गेंदों पर शतक तो जड़ा ही, साथ ही वो बारिश आने तक 69 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 106 रनों पर नाबाद टिके हुए हैं। खास बात तो यह है कि उन्होंने इस शतकीय पारी के साथ पाकिस्तान के लिए विश्व कप में इतिहास रच दिया है। दरअसल, फखर जमां वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 गेंदों पर शतक जड़ा था। बता दें कि फखर जमां के बल्ले से निकला ये शतक पाकिस्तान के लिए विश्व कप में जड़ा जाने वाला सबसे तेज शतक है। वहीं ये फखर जमां के वनडे करियर का 11वां शतक भी है।
बारिश नहीं रुकी तो पाकिस्तान जीत जाएगा मैच
आपको बता दें कि बेंगलुरू में इस समय हो रही हर एक मिनट की बारिश के साथ कीवी टीम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कीवी टीम को इस दौरान हार का डर सताने लगा है, क्योंकि अगर यहां से मुकाबला नहीं शुरू हुआ तो पाकिस्तान की टीम मैच जीत सकती है। दरअसल, बारिश के आने तक पाकिस्तान का स्कोर 21.3 ओवर में 1 विकेट पर 160 रन था, जो कि DLS नियम के अनुसार निर्धारित रन से 10 रन से आगे है।
दरअसल, DLS नियम के अनुसार इस समय तक पाकिस्तान का स्कोर 150 रन होना था। ऐसे में अगर इसके बाद बारिश नहीं रुकती और मैच रद्द हो जाता है, तो 401 रन बनाने के बावजूद कीवी टीम को इस मैच से हाथ धोना पड़ेगा और पाकिस्तान टीम इस मैच को जीत जाएगी।