NZ vs PAK Pitch Report: आज बेंगलुरू में कीवी टीम से होगा बाबर सेना का सामना, जानें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Ankit Singh
Published On:
NZ vs PAK Pitch Report

आज शनिवार यानी 4 नवंबर को New Zealand और Pakistan के बीच World Cup 2023 का 35वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला बेंगलुरू के M. Chinnasawamy Stadium में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां न्यूजीलैंड ने 4 में जीत जबकि 3 में हार दर्ज की है, तो वहीं पाकिस्तान को 3 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। ऐसे में कीवी टीम इस समय प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान छठे पर, तो जाहिर है कि दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है। तो ऐसे में आइए जान लेते हैं कि बेंगलुरू की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाज अपना जलवा बिखेरते हैं –

NZ vs PAK Pitch Report: बेंगलुरू की पिच पर बल्लेबाजों को मिलेगी मदद या गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा?

आपको बता दें कि बैंगलोर में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर गेंद को अच्छी गति और उछाल प्राप्त होती है, जिसके कारण बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने में आसानी होती है। साथ ही पिच का आकार छोटा होने के कारण यहां चौको-छक्कों की भी खूब बारिश होती है। इस मैदान की तेज आउटफिल्ड बल्लेबाजों के लिए सोने पर सुहागा का काम करती है।

ये पिच एक हाईस्कोरिंग पिच है, जिसपर पहली पारी का औसत स्कोर 310, जबकि दूसरी पारी का स्कोर 301 रनों का है। ऐसे में टॉस जीतकर बल्लेबाजी या गेंदबाजी दोनों में ही टीमों को फायदा मिलता है। हालांकि दोनों टीमों की बल्लेबाजी पक्ष पर टीम की जीत निर्भर करेगी। ऐसे में जाहिर है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 350 तक का लक्ष्य सेट करना चाहेगी, क्योंकि 300 रनों का चेज यहां आसान माना जाता है।

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड

केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड

बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On