आज शनिवार यानी 4 नवंबर को New Zealand और Pakistan के बीच World Cup 2023 का 35वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला बेंगलुरू के M. Chinnasawamy Stadium में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से जहां न्यूजीलैंड ने 4 में जीत जबकि 3 में हार दर्ज की है, तो वहीं पाकिस्तान को 3 में जीत जबकि 4 में हार मिली है। ऐसे में कीवी टीम इस समय प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान छठे पर, तो जाहिर है कि दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है। ऐसे में इस मैच के लिए दोनों ही टीमें खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी। तो आइए जान लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
Kane Williamson की हुई वापसी, Will Young बाहर
आपको बता दें कि इस मैच में कीवी टीम के कप्तान Kane Williamson एक बार फिर अपनी चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं। विश्व के मैच के दौरान ही उन्हें अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके अंगूठे में फ्रैक्चर बताया गया था। ऐसे में अब वो आखिरकार चोट से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके आने से कीवी टीम को एक अलग ताकत मिलेगी। वहीं न्यूजीलैंड के ओपनिर विल यंग को इस मैच से आराम दिया गया है।
Usama Mir नहीं होगें बाबर सेना का हिस्सा
बता दें कि इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम ने भी अपने प्लेइंग 11 में बदलाव किया है। दरअसल, इस मैच में पाक टीम के स्टार स्पिनर उसामा मीर नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बाबर सेना में Hasan Ali की वापसी हुई है। बता दें कि बीते 2 मैचों से हसन अली बीमार चल रहे थे। ऐसे में आज वो फिट होकर कीवी टीम के खिलाफ वापसी कर रहे हैं।
NZ vs PAK मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
NZ vs PAK मैच के लिए पाकिस की संभावित प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ