बेंगलुरू के M. Chinnasawamy Stadium में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 35वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही पाक गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी।
वहीं इस मैच में भी कीवी टीम के युवा खिलाड़ी Rachin Ravindra ने एक और शानदार शतक जड़ दिया है। खास बात तो यह है कि टूर्नामेंट में ये उनका तीसरा शतक है और इस शतक के साथ ही रचिन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दरअसल, रचिन ने इस शतक के साथ कीवी टीम का 48 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
New Zealand's Bengaluru boy just cannot help himself 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 4, 2023
👉 https://t.co/adkwhgOKPg | #PAKvNZ | #CWC23 pic.twitter.com/xeSSWs94nn
Rachin Ravindra ने जड़ा टूर्नामेंट का तीसरा शतक
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में Rachin Ravindra अबतक 3 शतक जड़ चुके हैं। आज के पारी की बात करें तो उन्होंने आज पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंंने पाकिस्तान के लगभग सभी दिग्गज गेंदबाजों की धुनाई करते हुए दुनिया के सामने खुद की ताकत को साबित कर दिया। वहीं इसके साथ ही रचिन ने आज विश्व कप में इतिहास रच दिया है।
रचिन ने बतौर कीवी बल्लेबाज 48 साल बाद किया बड़ा कारनामा
आपको बता दें कि इस शतक के साथ ही रचिन रवींद्र बतौर कीवी बल्लेबाज विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि 48 साल से कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया था, लेकिन रचिन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ये 48 साल पुराना ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
✅ New Zealand posting their second-highest total in men's ODIs
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 4, 2023
❌ Pakistan conceding their second-highest total in men's ODIs
The runs just kept flowing in Bengaluru 🤯 https://t.co/adkwhgOKPg #PAKvNZ #CWC23 pic.twitter.com/RUiErb68bn
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 402 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मैच में टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसके जवाब में Devon Conway और Rachin Ravindra ने शानदार शुरूआत की, लेकिन इसके बाद कॉन्वे आउट हो गए। हालांकि Kane Willamson ने रचिन के साथ मिलकर रनों की गति में कमी नहीं आने दी और उन्होंने 95(79) की शानदार पारी के साथ टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। दोनों की इस शानदार पारी के बदौलत कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 402 रनों का लक्ष्य रखा है।