NZ vs SA Head-To-Head: वनडे में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ती है दक्षिण अफ्रीका, आंकड़ें हैं गवाह

Pranjal Srivastava
Published On:
NZ vs SA Head-To-Head

कल बुधवार यानी 1 नवंबर को विश्व कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से पुणे के MCA स्टेडियम में होने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये घमासान सांसे रोक देने वाला होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अबतक बेहतरीन फॉर्म में नजर आई हैं। इस बीच खास बात तो यह है कि दोनों टीमें वनडे में 4 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने आ रही हैं।

इस टूर्नामेंट में अबतक दोनों ही टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड़ को 4 मैचों में जीत जबकि 2 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 मुकाबला हारा है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। तो आइए जान लेते हैं कि वनडे में अबतक कौन सी टीम किसपर भारी पड़ी है –

NZ vs SA Head-To-Head: कीवी टीम पर वनडे में भारी पड़ता है दक्षिण अफ्रीका

आपको बता दें कि अबतक न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में कुल 71 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 41 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड को महज 25 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो अबतक दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में 8 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से 6 बार दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी है, जबकि न्यूजीलैंड बस 2 मैचों में जीत पाई है।

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड

केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड

टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On