आज बुधवार यानी 1 नवंबर को New Zealand और South Africa के बीच World Cup 2023 का 32वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये घमासान सांसे रोक देने वाला होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अबतक बेहतरीन फॉर्म में नजर आई हैं। इस बीच खास बात तो यह है कि दोनों टीमें वनडे में 4 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने आ रही हैं।
इस टूर्नामेंट में अबतक दोनों ही टीमों ने 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड़ को 4 मैचों में जीत जबकि 2 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 मुकाबला हारा है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। गौरतलब है कि दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरामार है। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (NZ vs SA Playing 11) –
पुणे में युवा खिलाड़ियों का दिखेगा जोश
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में अबतक दोनों ही टीमें विश्व कप ट्रॉफी की अव्वल दावेदार रही हैं और इसका कारण यह है कि दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। अनुभवी खिलाड़ी तो हैं ही, बल्कि साथ ही युवा खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से सबको चकित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ही टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो इस मैच के रोमांच को कई गुना बढ़ाने वाले हैं।
अनुभवी खिलाड़ियों का होगा युवा ताकत से सामना
गौरतलब है कि दोनों ही टीमों में अनुभवी और युवा खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में इस में जहां न्यूजीलैंड की तरफ से Rachin Ravindra पर सबकी नजरें टिकी होंगी तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की तरफ से Marco Jensen और Rassie Van Der Dussen जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें टिकी होंगी। वहीं इसके अलावा दोनों टीमों में अनुभवी गेंदबाजों की कमी नहीं है, जो इस मैच को अलग लेवल तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Aiden Markram और Glenn Phillips पर होंगी सबकी नजरें
बता दें कि इस मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर एडेन मारक्रम से एक बार फिर टीम को बड़ी उम्मीदेें होंगी। इस मैच के दौरास दक्षिण अफ्रीकी फैंस उनसे एक और बड़़ी पारी की उम्मीद रखेंगे। वहीं इसके अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से Glenn Phillips अहम खिलाडी़ साबित होने वाले हैं, क्योंकि वो भी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
दोनों तरफ से होगी तूफानी बल्लेबाजी
आपको बता दें कि दोनों टीमों में बेहतरीन गेंदबाजों और स्टार ऑलराउंडर्स के अलावा तूफानी बल्लेबाज भी शामिल हैं, जो मैदान पर छक्के-चौके लगाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड की तरफ से ये जिम्मेदारी जहां Devon Conway, Will Young, Rachin Ravindra और Deryl Mitchell जैसे बल्लेबाजों पर होगी, तो वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से इस जिम्मेदारी को Quinton De Kock, Rassie Van Der Dussen, Heinrich Klaasen और Aiden Markram जैसे तूफानी बल्लेबाज पूरा करते नजर आएंगे।
NZ vs SA मैच के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेरियल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), विल यंग, टिम साउदी/ लॉकी फॉर्ग्युसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
NZ vs SA मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी-कॉक (विकेटकीपर), मार्को यानसन, रासी वान डेर दुसें, एडेन मारक्रम ( कप्तान ), तबरेज शम्सी, लुंगी एन्गिडी, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, केशव महाराज