पुणे के एमसीए स्टेडियम में New Zealand और South Africa के बीच विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत जवाब में दक्षिण अफ्रीकी ओपनर Quinton De Kock अपनी टीम की तरफ से ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और इस दौरान उन्होंने अफ्रीका के लिए इतिहास रच दिया है। दरअसल, डी कॉक अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Over 500 runs in a single edition of the men's ODI World Cup 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 1, 2023
Take a bow, Quinton de Kock, who becomes South Africa's first batter to reach that landmark 🥇 #NZvSA #CWC23 pic.twitter.com/8S0bTObhco
Quinton De Kock ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान Temba Bavuma संग ओपनिंग करने आए और इस दौरान जहां बवुमा महज 24 रन पर ही आउट हो गए। वहीं डी कॉक क्रीज पर टिके रहे और Rassie Van Der Dussen संग साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया।
दरअसल, डी कॉक अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज Jacques Kalis का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2007 के सीजन में खेलते हुए 485 रन बनाए थे।
नहीं थम रही डी कॉक के रनों की रफ्तार
आपको बता दें कि इस मैच में डी कॉक अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं और वैन डर डूसेन के साथ मिलकर अफ्रीकी पारी को एक बड़े स्कोर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान डी कॉक ने इस टूर्नामेंट का चौथा शतक भी पूरा कर लिया है। वहीं वैन डर डूसेन भी तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का है।