न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मैच कीवी टीम के लिए जीतना बेहद जरुरी है, क्योंकि आज इस मैच को जीतकर ही सेमीफाइनल के लिए उनकी राह आसान हो सकती है। वहीं श्रीलंका इस मैच को जीतकर कम से कम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना चाहती है।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके जवाब में श्रीलंका की तरफ से बेहद खराब शुरुआत देखने को मिली। वहीं गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में श्रीलंकाई ऑलराउंडर Angelo Mathews का टाइम आउट विवाद कितना ज्यादा चर्चे में आया था। ऐसे में इस मैच के दौरान जैसे ही मैथ्यूज ग्राउंड पर आए, Kane Williamson ने कुछ ऐसी हरकत करदी, जिसने टाइम आउट विवाद को एक बार फिर उजागर कर दिया।
Kane Williamson asking Angelo Mathews if he had checked his Helmet strap when he came to bat. 😂😂😂#NZvsSL #WorldCup2023india #ICCWorldCup #AngeloMatthews pic.twitter.com/cHbdneWEZ8
— Saber (@SabirCafe) November 9, 2023
Kane Williamson ने मैथ्यूज के साथ की मस्ती
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान मैथ्यूज क्रीज पर तो आए, लेकिन इस बीच उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया और वो इसके रिप्लेसमेंट की मांग करने लगे। इस बीच Shakib Al Hasan ने अपील कर दी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था। ऐसे में आज जैसे ही मैथ्यूज मैदान पर हेलमेट पहनते हुए उतरे, केन विलियमसन दौड़ते हुए उनके पास आए और उनसे पूछने लगे कि इस बार उनका हेलमेट सही है या नहीं।
उनकी इस मस्ती पर मैथ्यूज भी हंसी नहीं रोक पाए और दोनों खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंसते नजर आए। वहीं इस मैच में मैथ्यूज की पारी की बात करें तो वो कीवी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी में सफल नहीं रहे और 27 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाकर Mitchell Santner का शिकार बन पवेलियन वापस लौट गए।
Kusal Perera's quickfire fifty and a dogged final stand drags Sri Lanka to 171, but New Zealand are firmly on top at the Chinnaswamy 🔥https://t.co/xEJ99Eyjiy | #NZvSL | #CWC23 pic.twitter.com/tZbKFG6vwB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2023
172 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका
मैच की बात करें अगर तो इस मैच में श्रीलंका की तरफ से बेहही ही खराब बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला और Kusal Parera 51(28) और Maheesh Theekshana 38(91) के अलावा एक भी श्रीलंकाई बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। वहीं दूसरी तरफ कीवी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान Tim Southee ने 1 विकेट, Trent Boult ने 3 विकेट, Lokie Furguson, Mitchell Santner और Rachin Ravindra ने 2-2 विकेट हासिल किए।