न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम मेें विश्व कप 2023 का 41वां मुकाबला जारी है, जिसमें टॉस हारकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज इस दौरान बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और महज 171 रनों पर पूरी श्रीलंकाई टीम ढेर हो गई।
इस दौरान कीवी गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में तूफानी तेज गेंदबाज Trent Boult ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही बोल्ट ने विश्व कप के इतिहास में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और साथ ही वो कुछ खास दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Bowlers who have 50+ wickets at the ODI World Cup:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2023
Glenn McGrath (71)
M Muralitharan (68)
Mitchell Starc (59*)
Lasith Malinga (56)
Wasim Akram (55)
Trent Boult (51*) 👏#NZvSL #CWC23 pic.twitter.com/j3V5IdXPGb
इन खास दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए Trent Boult
आपको बता दें कि अबतक विश्व कप में 50 विकेट या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में महज कुछ खास खिलाड़ियों के नाम ही शामिल हैं, जिनमें से ज्यादातर गेंदबाजों ने क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। बोल्ट अब इन्हीं दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें कि विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर Glenn McGrath का नाम आता है, जिनके नाम विश्व कप में 71 विकेट दर्ज हैं।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर Muthaiyah Muralitharan का नाम शामिल है। उन्होंने विश्व कप में 68 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इसके अलावा 59 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर Mitchell Starc, चौथे नंबर पर 56 विकेट के साथ लसिथ मिलंगा, पांचवें नंबर पर 55 विकेट के साथ Wasim Akram और इसके बाद अब छठे नंबर पर 50* विकेट के साथ Trent Boult आ गए हैं।