Ravindra Jadeja की शादी के दिन ये हरकत उन्हीं पड़ी थी भारी, पुलिस में दर्ज हुई थी शिकायत

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मैदान पर अपने आक्रामक रवैये की वजह से जाने जाते हैं। बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग, जडेजा बेजोड़ है, सिर्फ देश ही क्या, पूरी दुनिया में उनका कोई जोड़ नहीं है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि मैदान पर अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाने वाले Ravindra Jadeja रियल लाइफ में भी बिल्कुल वैसे ही हैं।

311593302 135608359221392 8200573571801620819 n 1

ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक राजपुताना परिवार से ताल्लुक रखते हैं। राजपूती तेवर, खून में गर्मी और आक्रामक रवैया ये तो राजपूतों का गहना ही होता है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि उनका ये तेवर उनकी शादी के दिन उन्हीं पर भारी पड़ गया था। अब ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे एक लंबी कहानी है, जिसमें उनकी और रीवाबा सोलंकी की लव स्टोरी भी शामिल है।

ये भी पढ़े: Viral Video: बाल-बाल बचे अंपायर, Ravindra Jadeja ने सुपरहीरो की तरह बचाई जान, Watch Video!

341322749 623868409173940 2143891027494911159 n

बहन नैना ने करवाई थी Rivaba की पहली मुलाकात

आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा से जड़्डू की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसे उनकी बहन नैना    और उनके घरवालों ने प्लान किया था। दरअसल, रिवाबा को तो जडेजा के घरवाले पहले ही पसंद कर चुके थे, लेकिन जडेजा शादी के लिए मान जाए, इसके लिए उनके घरवालों को उनके ही साथ खेल खेलना पड़ा। इसके बाद ही दोनों में दोस्ती शुरू हुई थी, जो अगले 3 महीने में ही सगाई में बदल गई और फिर शादी।

ये भी पढ़े: Fact Check: विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए दान किए 30 करोड़ रुपये, जानिए क्या है सच्चाई?

347435822 839944880813015 9193030941650769659 n

शादी के दिन चली थी दनादन गोलियां

गौरतलब है कि जडेजा एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते है और राजपूतों की शादियों में गोलियां चलना आम-बात होती है। ऐसे में जडेजा की शादी पर ये कुछ ज्यादा ही हो गया औऱ सेलिब्रेशन की खुशी में थोड़ी गोलियों की जगह, दनादन गोलियां चल गई थी। शादी के दिन दनादन हवाई फायरिंग से माहौल भले ही जगमगा गया हो, लेकिन उनकी ये हरकत उनपर भारी पड़ गई थी, क्योंकि इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On