Fact Check: विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए दान किए 30 करोड़ रुपये, जानिए क्या है सच्चाई?

विराट कोहली ने ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए दान किए 30 करोड़ रुपये– उड़ीसा में जब से ट्रेन एक्सीडेंट हुआ है,  उसके बाद से सोशल मीडिया पर विराट कोहली से रिलेटेड एक न्यूज़  तेजी से वायरल हो रही है,  जिसमें बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने ₹30 करोड़  डोनेट किया है,  क्या है इस खबर की सच्चाई आइए जानते हैं। 

क्या हो रहा है वाइरल

ट्विटर पर विवेक एस रेड्डी नाम के एक यूजर ने ट्वीट करके कैप्शन लिखा “A man with a golden heart One & Only” खबर है कि विराट कोहली ने ओडिशा रेल हादसे के रिलीफ फंड में 30 करोड़ रुपये दान किए हैं. अब पहली चीज कि ऐसा हम बिल्कुल नहीं कह रहे.

Virat Kohli

ये बातें सोशल मीडिया से सामने आई हैं. लेकिन वो क्या है ना कि हर बार सोशल मीडिया पर जो खबरें होती हैं, वो वैसी नहीं होती जो हमें दिखती हैं. इसीलिए इस खबर को भी पचा पाना मुश्किल हो रहा है.

पड़ताल

हमने इस खबर की पड़ताल शुरू कर दी,  सबसे पहले हमने विराट कोहली के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट चेक किए,  जिसमें एक भी ट्वीट इस तरह का नहीं दिखाई दिया,  फिर हमारी टीम उनके अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल को खाँगली,  लेकिन कहीं पर भी अधिकारिक बयान भी नहीं मिला है,  जो यह दावा करता हो कि विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया।

हालांकि विराट कोहली के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से,  एक ट्वीट मिला,  जिसमें विराट कोहली अपना दुख जाहीर कर रहे हैं, लेकिन डोनैशन से रिलेटेड कोई भी बयान नहीं मिला 

इसे भी पढ़ें- Viral Video: बाल-बाल बचे अंपायर, Ravindra Jadeja ने सुपरहीरो की तरह बचाई जान, Watch Video!

क्या है सच्चाई

हमने अपनी रिसर्च से यह पाया,  कि यह खबर फेक है,  जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है,  अगर इस तरह का खबर आपके भी व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर आ रहा है,  तो कृपया उसे शेयर ना करें और जागरूक बने

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now
Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..