आज का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खास दिन है, क्योंकि आज के दिन Team India के एक बल्लेबाज ने मैदान पर अंग्रेजों की ऐसी खाट खड़ी की थी, कि पुरी दुनिया दंग रह गई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं, 6 गेंदों पर 6 छक्के मारकर T20 क्रिकेट में इतिहास रचने वाले दमदार भारतीय खिलाड़ी Yuvraj Singh की। 16 साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था और आज भी वो दिन लोगों के दिलों दिमाग से उतरा नही है।
Yuvraj Singh smashed 6 sixes in an over "On this Day" in 2007 T20 World Cup against Broad & completed fifty from just 12 balls.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2023
– The fastest fifty ever in International cricket pic.twitter.com/7JVkPZtap6
16 साल पहले Yuvraj Singh ने लगाए थे 6 गेंद पर 6 छक्के
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने ये कारनामा ICC World Cup T20 2007 के दौरान किया था। इंग्लैंड के दमदार और तूफानी गेंदबाज Stuart Broad की गेंद पर युवराज ने ये कमाल किया था। खास बात तो यह है कि इस दौरान ब्रॉड की कोई गलती तक नहीं थी। हालांकि युवराज का गुस्सा उनकी ही गेंद पर निकला था, जिसने पूरी इंग्लैंड टीम को असमंजस में डाल दिया था।
ये भी पढ़े: 8वीं बार Asia Cup Champion बनी Team India, फाइनल मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से दी श्रीलंका को शिख्सत
Andrew Flintoff से हुई कहासुनी, Broad को पड़ गया भारी
दरअसल, आज ही के दिन 16 साल पहले भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 के सुपर 8 नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड का सामना कर रही थी। इस दौरान शुरुआती विकेट गिर जाने के कारण युवराज सिंह बेहद ही सहजता से क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर Andrew Flitntoff ने उनसे कुछ कह दिया और दोनों की कहासुनी हो गई।
ये भी पढ़े: मैच जीतने के बाद Mohammed Siraj ने दिखाई दरियादिली, ग्राउंड स्टाफ को ऑफर किया प्राइज मनी
बस फिर क्या था, उस दौरान मामला तो शांत हो गया, लेकिन युवराज का गुस्सा नहीं। इस गुस्से के सामने अपना नया ओवर लेकर Stuart Broad आ गए। ऐसे में युवराज ने उन्हीं को अपना शिकार बनाया और एक के बाद एक 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर फ्लिंटॉफ की बोलती ही बंद कर दी। इसके बाद तो युवराज ने फ्लिंटॉफ की तरफ इशारा करते हुए उन्हें चेतावनी तक दी थी, जिसे देख फ्लिंटॉफ की भी हंसी छूट गई थी।