आज ही के दिन Yuvraj Singh ने जड़े थे 6 गेंद पर 6 छक्के, बल्ले के तूफान से लगाई थी अंग्रेजों की क्लास, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Yuvraj Singh

आज का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खास दिन है, क्योंकि आज के दिन Team India के एक बल्लेबाज ने मैदान पर अंग्रेजों की ऐसी खाट खड़ी की थी, कि पुरी दुनिया दंग रह गई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं, 6 गेंदों पर 6 छक्के मारकर T20 क्रिकेट में इतिहास रचने वाले दमदार भारतीय खिलाड़ी Yuvraj Singh की। 16 साल पहले आज ही के दिन युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था और आज भी वो दिन लोगों के दिलों दिमाग से उतरा नही है।

ये भी पढ़े: वाटरबॉय बनकर भी Virat Kohli ने जीता फैंस का दिल, एक्टिंग देख दर्शक भी नहीं कंट्रोल कर पाए अपनी हंसी, Watch Video!

16 साल पहले Yuvraj Singh ने लगाए थे 6 गेंद पर 6 छक्के

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने ये कारनामा ICC World Cup T20 2007 के दौरान किया था। इंग्लैंड के दमदार और तूफानी गेंदबाज Stuart Broad की गेंद पर युवराज ने ये कमाल किया था। खास बात तो यह है कि इस दौरान ब्रॉड की कोई गलती तक नहीं थी। हालांकि युवराज का गुस्सा उनकी ही गेंद पर निकला था, जिसने पूरी इंग्लैंड टीम को असमंजस में डाल दिया था।

ये भी पढ़े: 8वीं बार Asia Cup Champion बनी Team India, फाइनल मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से दी श्रीलंका को शिख्सत

Andrew Flintoff से हुई कहासुनी, Broad को पड़ गया भारी

दरअसल, आज ही के दिन 16 साल पहले भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 के सुपर 8 नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड का सामना कर रही थी। इस दौरान शुरुआती विकेट गिर जाने के कारण युवराज सिंह बेहद ही सहजता से क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर Andrew Flitntoff ने उनसे कुछ कह दिया और दोनों की कहासुनी हो गई।

ये भी पढ़े: मैच जीतने के बाद Mohammed Siraj ने दिखाई दरियादिली, ग्राउंड स्टाफ को ऑफर किया प्राइज मनी

बस फिर क्या था, उस दौरान मामला तो शांत हो गया, लेकिन युवराज का गुस्सा नहीं। इस गुस्से के सामने अपना नया ओवर लेकर Stuart Broad आ गए। ऐसे में युवराज ने उन्हीं को अपना शिकार बनाया और एक के बाद एक 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर फ्लिंटॉफ की बोलती ही बंद कर दी। इसके बाद तो युवराज ने फ्लिंटॉफ की तरफ इशारा करते हुए उन्हें चेतावनी तक दी थी, जिसे देख फ्लिंटॉफ की भी हंसी छूट गई थी।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On