आज यानी 21 सितंबर से Bangladesh और New Zealand के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच के शुरू होते ही बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा और अब इस मैच में DLS नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब महज 42 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा।
गौरतलब है कि दोनों टीमें World Cup 2023 से पहले अपनी टीम की पूरी ताकत और कमियों पर नजर डालना चाहती हैं। ऐसे में बारिश के कारण ओवरों की कटौती दोनों टीमों के लिए एक अच्छी खबर नहीं है।
BAN vs NZ मुकाबला दोनों टीमों के लिए है काफी अहम
आपको बता दें कि आज का ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है और दोनों टीमें इस मुकाबले को पूरी ताकत से जीतने की कोशिश करेंगी, क्योंकि Bangladesh और New Zealand दोनों ने ही अभी-अभी करारी हार का सामना किया है। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है, वहीं बांग्लादेश टीम ने एशिया कप में काफी खराब प्रदर्शन किया है।
भले ही बांग्लादेश सुपर 4 के आखिरी मैच में भारत के खिलाफ मैच जीतने में कामयाब रही हो, लेकिन इस बात में कोई 2 राय नहीं है कि एशिया कप 2023 के दौरान बांग्लादेश का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। ऐसे में विश्व कप 2023 से पहले दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी टीम का साहस बढ़ाने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 के Official Anthem ने किया फैंसा का मजा किरकिरा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
पिच पर स्पिन गेंदबाजों का होगा बोलबाला
बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला के पिच की बात करें तो इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। पिछले 5 मुकाबलों में 68 में से 44 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं तथा 24 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। ऐसे में यहां स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला हो सकता है।
ये भी पढ़े: David Warner ने भारत पहुंचते ही दिखाई दरियादिली, सिक्योरिटी स्टाफ के साथ ली सेल्फी, कही ये बात
Tamim Iqbal is back on the park ✊🇧🇩
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 21, 2023
New Zealand haven't won an ODI against Bangladesh in Bangladesh in 13 years – will they today? #BANvNZ
LIVE: https://t.co/hnFZpCJuFF pic.twitter.com/IldkTSnHBL
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
लिटन दास (c&wk), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, तौहीद हृदयोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, नुरुल-हसन, तंजीम हसन, खालिद अहमद, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
विल यंग, फिन एलन, टॉम ब्लंडेल (wk), हेनरी निकोल्स, चाड बोवेस, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन (c), एडम मिल्ने
BAN vs NZ, Sher-E-Bangla Stadium, Bangladesh, New Zealand, Wet Outfield, Weather Report,