PAK vs BAN: पाकिस्तान टीम के ऊपर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल! हाथ से बहने लगा था खून

Ankit Singh
Published On:
PAK vs BAN

कोलकाता के Eden Gardens में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अपना दबदबा बनाए रखा और एक के बाद एक झटके देते गए।

हालांकि इस दौरान भी पाकिस्तान टीम के बैडलक ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। दरअसल, विश्व कप के पहले से ही खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही पाकिस्तान टीम का एक और खिलाड़ी इस मैच के दौरान चोटिल हो गया। दरअसल, फील्डिंग के दौरान पाकिस्तान टीम के स्टार स्पिनर Usama Mir चोटिल हो गए और उनके हाथ से खून निकलने लगा।

फील्डिंग के दौरान Usama Mir के हाथ से निकला खून

आपको बता दें कि ये घटना Shaheen Shah Afridi के ओवर में घटी, जब उनके सामने बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज Litton Das बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान शाहिन अफरीदी मैच का सांतवां ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद को लिटन दास ने शॉर्ट मिड विकेट की तरफ खेल दिया, जहां Usama Mir बतौर फील्डर तैनात थे। इस दौरान गेंद पकड़ने के चक्कर में उन्होंने डाइव लगाइ। शानदार प्रयास से उन्होंने गेंद तो पकड़ ली, लेकिन इस दौरान वो अपनी उंगली चोटिल कर बैठे और उनके हाथ से खून आने लगा। इसके तुरंत बाद वो मैदान छोड़कर उपचार के लिए चले गए। हालांकि थोड़ी देर उपचार और आराम के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली।

Shadab Khan भी हो चुके हैं चोटिल

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम इस समय लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने के झटकों से जूझ रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भी पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर और उपकप्तान Shabad Khan चोटिल हो गए थे। उन्हें भी फील्डिंग के दौरान गर्दन और कंधे में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था और कन्कशन खिलाड़ी के तौर पर उसामा मीर मैदान में उतरे थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On