आज मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को World Cup 2023 का 31वां मैच Pakistan और Bangladesh के बीच खेला जा रहा है। ये मैच कोलकाता के Eden Gardens में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें इस समय विश्व कप में बेहद खराब स्थिति से गुजर रही हैं।
ऐसे में ये मैच जीतकर दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अबतक 6-6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से जहां पाकिस्तान को 2 में जीत, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं बांग्लादेश को महज 1 में जीत मिल पाई है, जबकि 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज दोनों टीमें किसी भी हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगी। इस बीच ईडेन गार्डन्स में इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Toss: Bangladesh win and will bat first at the Eden Gardens #PAKvBAN #CWC23
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 31, 2023
ईडेन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मिलेगा फायदा
आपको बता दें कि ईडेन गार्डन्स की पिच को क्रिकेट खेलने के लिए परफेक्ट पिच माना जाता है, क्योंकि इस पिच पर शुरुआत में तो तेज गेंदबाजों का बोलबाता होता है और बल्लेबाजों को उनकी गेंद का सामना करने में आफत आती है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है और गेंद पुरानी होती है। पिच का मिजाज बदल जाता है और बल्लेबाजों की चांदी हो जाती है। इस पिच पर बल्लेबाज रन भी बरसाते हैं और दूसरी तरफ गेंदबाज भी विकटों की लड़ी लगाते हैं।
मंगलवार को कोलकाता का मौसम रहेगा साफ
आपको बता दें कि मौसम के पुर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को कोलकाता का मौसम साफ रहने वाला है। पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां आज के दिन जहां दिन में धूप खिली रहेगी, तो वहीं शाम के समय थोड़ा ठंड़ा मौसम देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है।
पिछले मैच में हार से बौखलाई दोनों टीमें
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के अपने आखिरी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमें बौखलाई हुई हैं। जहां पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली थी, तो वहीं बांग्लादेश को नीदरलैंड्स ने मात दे दिया था। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को किसी तरह जीतकर अपने हिस्से में एक और जीत दर्ज करना चाहेंगी।
PAK vs BAN मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
फखर जमान/इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/उसामा मीर, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ
PAK vs BAN मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
तंजीद हसन शाकिब, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (C), मुश्फिकुर रहीम (WK), महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम