World Cup 2023 के दूसरे मुकाबले के रुप में Pakistan की भिड़ंत Netherlands से होनी है। ये मुकाबला हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में खेला जाएगा। हालांकि हैदराबाद में पाकिस्तान के पास पहले से अनुभव हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान ने अपने दोनों वॉर्म अप मैच हैदराबाद की पिच पर ही खेले हैं, जिसमें से दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि बावजूद इसके पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन दोनों ही मैचों में ठीक रहा। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड के दोनों वॉर्म अप मैच बारिश के कारण धुल गए, जिसके कारण नीदरलैंड को हैदराबाद की पिच का जरा भी अनुभव नहीं है। ऐसे में ये मुकाबला पाकिस्तान के पक्ष में जाता दिख रहा है। हालांकि इसके बावजूद भी नीदरलैंड को हल्के में नहीं आका जा सकता है। ऐसे में आइए मैच से पहले जान लेते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
Match #2 of #CWC23, and it is Pakistan's opener against the Dutch! 👊
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 6, 2023
Will Babar & Co. start their campaign with a win?
Tune-in to #PAKvNED in the #WorldCupOnStar
Today, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/iB3KI2wUqB
Pakistan को अपने खेल में सुधार की जरुरत
आपको बता दें कि एक समय पर अपनी ओपनिंग जोड़ी के लिए जाने जाने वाली पाकिस्तान टीम आज के समय में अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी खराब स्थिति से गुजर रही है। Imam-Ul-Haq का एकदिवसीय क्रिकेट में औसत 50 से अधिक है लेकिन एशिया कप से लेकर वॉर्म अप मैचों तक में उन्होंने पाकिस्तान टीम को निराश ही किया है।
साथ ही Fakhar Zaman भी स्पिन पावरप्ले में गेंदबाजों के खिलाफ काफी स्ट्रग्ल करते नजर आते हैं। इसके अलावा Babar Azam, Mohammed Rizwan और Shadab Khan के अलावा पाकिस्तान की मिडल ऑर्डर में भी सुधार की जरुरत है।
12 साल बाद विश्व कप खेल रही Netherlands पर होगी सबकी नजरें
नीदरलैंड की टीम इस विश्व कप में सबसे कम अनुभव वाली टीम है। बाकी सभी टीमों को पिछले विश्व कप टूर्नामेंट में भी खेलने को अनुभव है, लेकिन नीदरलैंड ने 12 साल बाद विश्व कप में वापसी की है। ऐसे में कम अनुभव उनके सामने एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
साथ ही वॉर्म अप मैचों के दौरान भी नीदरलैंड के दोनों मुकाबलें बारिश के कारण रद्द हो गए, जबकि पाकिस्तान ने दोनों अभ्यास मैच हैदराबाद में ही खेले हैं। ऐसे में हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड के पास एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
PAK vs NZ के लिए Pakistan की संभावित प्लेइंग 11
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
PAK vs NZ के लिए Netherlands की संभावित प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन, आर्यन दत्त
World Cup 2023 के लिए Netherland की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (C), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।
World Cup 2023 के लिए Pakistan की टीम
बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।