PAK vs PMXI: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत के पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अभ्यास मैच में चोटिल हुआ स्टार स्पिनर

Ankit Singh
Published On:
PAK vs PMXI

Pakistan Team को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पाक टीम कंगारूओं की सरजमीं पर पहुंच भी चुकी है। वहां पहुंचकर नवनियुक्त कप्तान Shan Masood की अगुवाई वाली टेस्ट टीम ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई पिच की अच्छी समझ के लिए ग्रीन टीम 6 दिसंबर से Prime Minister’s XI के साथ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेल रही है।

हालांकि इस अभ्यास मैच के दौरान ही पाक टीम को बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, पाक टीम का स्टार स्पिन गेंदबाज इस प्रैक्टिस मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गया है। चोट कितनी गंभीर अभी इसका पता नहीं चल पाया है, लेकिन इतना जरुर है कि दाएं पैर में चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है। अब उनकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वो आगे खेल पाएंगे या नहीं?

किस गेंदबाज को लगी चोट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाक टीम के जिस स्पिनर को चोट लगी है, वो हैं Abrar Ahmed। अबरार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बतौर स्पिन गेंदबाज शामिल किया गया है। इस दौरान अभ्यास मैच के दौरान उन्हें प्राइम मीनिस्टर्स 11 टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया। इस अभ्यास मैच में अबरार ने 27 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया। हालांकि इसके बाद उन्हें चोट के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा।

अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

आपको बता दें कि अभ्यास मैच की शुरूआत 6 दिसंबर से हुई थी और पहले 2 दिन पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी लग रहा था, क्योंकि पहली पारी में ही पाक टीम के टेस्ट कप्तान Shan Masood ने नाबाद 201 रनों की पारी के साथ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया था। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी दमदार खेल प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

मैच की बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना चुकी है। इस दौरान मैट रेनशॉ 136 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। वहीं उनके अलावा कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 53, मार्कस हैरिस 49, कैमरुन ग्रीन 46 और नाथन ने 40 रनों की पारी के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On