चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच World Cup 2023 का 26वां मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान ने बड़ा लक्ष्य बनाने के इरादे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन इस दौरान शुरुआत में ही पाक टीम ने शुरुआती 2 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद कप्तान Babar Azam टीम की लड़खड़ाती पारी को ट्रैक पर लाने के लिए एक तरफ से लड़ते नजर आए। इस दौरान उन्होंने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्शतकीय पारी खेली, लेकिन एक बार फिर वो बड़ा स्कोर कर पाने से चूक गए और महज अर्धशतक लगाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
In the first angle, you can clearly see the ball is far away from the gloves, but in the second angle, it looks like the ball is touching the glove. I don't think it's a fair call because India doesn't have a good reputation in DRS 💔.#BabarAzam𓃵 #PAKvSA #WorldCup2023 pic.twitter.com/jQlBGpKfcl
— Abdullah Orakzaiii (@AbdullahOrkzy23) October 27, 2023
Babar Azam ने जड़ा बैक-टू-बैक अर्धशतक
आपको बता दें कि इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए Babar Azam ने पाकिस्तान को शुरुआती 2 झटके लगने के बाद समझदारी भरी बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी, क्योंकि अगली ही गेंद पर वो आउट होकर पवेलियन लौट गए।
Babar Azam fails to go big after yet another promising start in Chennai https://t.co/uqpi4ROpkO | #PAKvSA | #CWC23 pic.twitter.com/jrUASnHePB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 27, 2023
एक बार फिर बड़ा स्कोर करने से चूके Babar Azam
बता दें कि 64वें गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद बाबर आजम ने अगली गेंद को घुटने के बल जाकर खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पास से होती हुई, विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई। इस दौरान अकेले डी कॉक ने ही अपील किया, बाकी किसी खिलाड़ी को इस अपील पर भरोसा नहीं हुआ। हालांकि बाबर आजम की पारी को देखते हुए कप्तान Temba Bavuma ने रिव्यू की मांग कर दी।
इस दौरान रिव्यू में पता लगा कि गेंद बाबर के बल्ले से बच गई, लेकिन इस दौरान उनके ग्लव्स का किनारा गेंद से टच हो गया था और ऐसे में Quinton De Kock ने उस कैच को लपक लिया, जिसके बाद बाबर आजम को आउट करार दिया गया। बाबर आजम को इस फैसले की जरा भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट होकर निराश मन से लौटना पड़ा और वो एक और बड़ा स्कोर करने का मौका गंवा बैठे।