PAK vs RSA: मार्को जेनसेन ने शुरुआत में ही तोड़ी पाकिस्तान की कमर, सस्ते में दोनों ओपनर्स को भेजा पवेलियन

Ankit Singh
Published On:
PAK vs RSA

Pakistan और South Africa के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में World Cup 2023 का 26वां मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला उनको शुुरुआत में ही भारी पड़ गया। दरअसल, पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स सस्ते में ही अपना विकेट गंवाकर पवेलिनयन लौट गए।

पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स रहे फ्लॉप

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी की तहत पाकिस्तान की तरफ से Imam-Ul-Haq और Abdullah Shafique ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर Marco Jensen लेकर आए। इस दौरान उन्होंने पहला ओवर ही मेडेेन डाल दिया। इसके बाद मैच के 5वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर यान्सेन ने शफीक को अपना शिकार बना लिया। इस दौरान शॉट खेलने की कोशिश में शफीक Lungi Ngidi के हाथों में कैच थमा बैठे।

Marco Jensen ने पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स को बनाया अपना शिकार

आपको बता दें कि अभी पाकिस्तान शफीक के लॉस से उबरा भी नहीं था कि एक बार फिर यान्सेन ने पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका भी दे दिया और इस बार उनका शिकार बनें Imam-Ul-Haq, जिनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछे पहुंच गई और वहां तैनात विकेटकीपर Quinton De Kock ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। ऐसे में यान्सेन ने पाक ओपनर्स को सस्ते में पवेलियन भेज पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On