World Cup 2023 का 26वां मुकाबला आज शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को Pakistan और South Africa के बीच चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं और जीत के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि आज के इस मैच में दोनों टीमों की नजरें जीत और सिर्फ जीत पर ही होंगी।
बता दें कि इस टूर्नामेंट में जहां 5 मुकाबलों में 4 जीत और 1 हार के साथ दक्षिण अफ्रीका शानदार फॉर्म में चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 2 जीत और 3 लगातार हार के साथ पाकिस्तान की हालत खराब बनी हुई है। ऐसे में इस मैच में अफ्रीका जीत दर्ज कर अंक तालिका में ऊपर जाना चाहेगी जबकि पाकिस्तान भी वापसी करने की उम्मीद में मैदान पर उतरेगी। तो आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
बाबर सेना में हो सकता है बदलाव
गौरतलब है कि 2 जीत के साथ विश्व कप 2023 की शुरूआत करने वाली Pakistan Team को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रैक पर वापस आने की होगी और मौजूदा पाकिस्तान टीम और अफ्रीकी टीम की ताकत की तुलना करते हुए बाबर सेना अफ्रीका के मुकाबले काफी कमजोर पड़ सकती है।
ऐसे में जाहिर है कि कप्तान Babar Azam इस मैच में कुछ बदलावों के साथ ही मैदान पर उतरेंगे। खासकर ये जानते हुए कि चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा रहता है और इस पिच पर 300 के स्कोर तक पहुंचना भी बेहद मुश्किल हो जाता है।
Imam-Ul-Haq और Haris Rauf को दिया जा सकता है आराम
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर Imam-Ul-Haq और दिग्गज तेज गेंदबाज Haris Rauf को आराम दिया जा सकता है। भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इमाम-उल-हक ने 70 रनों का योगदान दिया था। हालांकि इसके बावजूद अफ्रीका जैसी टीम के लिए पाकिस्तान को बड़ी ताकत की जरुरत है। ऐसे में बाबर सेना में इस मैच के लिए Fakhar Zaman और Mohammad Wasim Jr की एंट्री की जा सकती है।
दक्षिण अफ्रीका बढ़ाएगा अपने स्पिन की ताकत
इस मैच में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी पिच पर स्पिनर्स की ताकत को देखते हुए अपने टीम में स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने की सोचेगी। ऐसे में इस मैच के लिए Keshav Maharaj के साथ Tabrez Shamshi को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि बाएं हाथ की लेग स्पिन के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है और पाक की ये कमजोरी अफ्रीका टीम की ताकत बन सकती है।
PAK vs RSA मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक/फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ/मोहम्मद वसीम जूनियर
PAK vs RSA मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स/तबरेज़ शम्सी