World Cup 2023 के 8वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 10 अक्टूबर को Pakistan और Sri Lanka आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। इस मैच में एक बार फिर जहां पाकिस्तान की कमान Babar Azam के हाथों में होगी, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की कप्तानी करेंगे Dasun Shanaka।
दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ही अहम होने वाला है, क्योंकि इस मैच में जहां पाकिस्तान श्रीलंका से Asia Cup 2023 में अपनी हार का बदला लेने उतरेगी, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका इस मैच में पाकिस्तान को हराकर विश्व कप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। हालांकि हैदराबाद का बदलता मौसम फैंस की चिंता बढ़ाए रहता है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आज हैदराबाद में मौसम कैसा रहने वाला है?
PAK vs SL Weather Report : जानें हैदराबाद के मौसम का हाल?
आपको बता दें कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में आज मौसम साफ रहने वाला है। इस मैच के दौरान खिलाड़ियों को तेज धूप का सामना करना होगा, साथ ही बारिश की संभावना महज 7 से 8 प्रतिशत है। इसका मतलब ये कहा जा सकता है कि इस मैच के दौरान फैंस को मौसम की चिंता करने की जरुरत नहीं है।
World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
बाबर आजम (C), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
World Cup 2023 के लिए Sri Lanka की स्क्वाड
दासुन शनाका (C), कुसल मेंडिस (VC), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा।