विश्व कप से लगभग बाहर होने की कगार पर आने के बावजूद भी Pakistan Team ने आखिरकार शानदार वापसी कर ली है और लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा है। पाक टीम ने पहले बांग्लादेश और फिर न्यूजीलैंड को हराकर ये साबित कर दिया है कि उनमें भी अभी सेमीफाइनल की लड़ाई का जज्बा बचा हुआ है।
हालांकि इसके बावजूद भी पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि अगले मैच में इंग्लैंड को हराने के बावजूद भी पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे –
इंग्लैंज के हराकर भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी Pakistan Team
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में फिलहाल 8 अंक से साथ सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने के लिए लड़ रहा है। इसी कड़ी में उनका सामना अगली बार डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से साथ होना है, जो पहले ही विश्व कप 2023 सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
ये मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो मैच होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच को जीत लेने के बावजूद भी पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है। जी हां, दरअसल, इंग्लैंड को हराने के बावजूद भी पाकिस्तान टीम के पास कुल 10 प्वाइंट्स होंगे। हालांकि इस बीच न्यूजीलैंड उनकी राह का सबसे बड़ा रोड़ा है।
न्यूजीलैंड की हार पाकिस्तान के लिए बेहद जरुरी
बता दें कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने के लिए न्यूजीलैंड की हार बहुत जरूरी है। कीवी टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 9 नवंबर को होने वाला है। अगर न्यूजीलैंड ये मुकाबला जीत जाता है, तो पाकिस्तान टीम इंग्लैंड को हराने के बावजूद सेमीफाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पाएगी, क्योंकि पाकिस्तान का मौजूदा रन रेट कीवी टीम से बेहद खराब है।
ऐसे में उसके बाद सारा खेले सिर्फ और सिर्फ नेट रन रेट का ही हो जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पास इंग्लैंड को विशाल अंतर से मैच हराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा। बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत 11 नवंबर को होनी है।