Ashes 2023 का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कही ना कही Ben Stokes का ये फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ, क्योंकि पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के समय इंग्लैंड के गेंदबाजों ने गेंद से कोहराम मचा दिया और पहले दिन की समाप्ति से पहले ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढेर कर दिया।
पहली इनिंग में Mark Wood का कोहराम
इस दौरान हेडिंग्ले में सबसे पहले दिन सबसे ज्यादा बोलबाला इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज Mark Wood का रहा, जिन्होंने पहली ही पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने सामने घुटने टेक देने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का तो विकेट चटकाया ही और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins को तो ऐसी तेजी रफ्तार गेंद डाली, जिसके सामने वो अपना बल्ला तक नहीं उठा पाए।
ये भी पढ़ें: Zimbabwe के वर्ल्ड कप रेस से बाहर होने पर फूट-फूटकर रोए Sikandar Raza
Mark Wood की रफ्तार के सामने बेबस हुए Pat Cummins
आपको बता दें कि पहले दिन के 57वें ओवर में ये कारनामा देखने को मिला, जब मार्क वुड अपने स्पेल का 11वां ओवर लेकर आए। इस ओवर की तीसरी ही गेंद पर उन्होंने Mitchell Starc को महज 2 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया, जिसके बाद अब बारी थी Pat Cummins की। इस स्पेल के दौरान कमिंस ने बड़ी ही मुश्किल से वुड की एक गेंद का सामना किया, लेकिन ये क्या अगली गेंद तो वुड ने इतनी तेज रफ्तार से डाल दी कि पैट कमिंस भी दंग रह गए।
Wood की तेज रफ्तार ने उड़ाए कमिंस के होश
दरअसल, इस ओवर की 5वीं गेंद पर वुड ने एक तेज रफ्तार इनस्विंगर का इस्तेमाल किया, जिसके सामने पैट कमिंस पूरी तरह से बीट हो गए और अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। दरअसल, इस दौरान वुड ने जैसे ही गेंद डाली, वो तेज रफ्तार से जमीन पर गिरते ही इनस्विंग हुई और नीचे रहते हुए कमिंस के पैड के निचले भाग से जा टकराई। सब कुछ आंखों के सामने इतना क्लीयर था कि अपील करने के 1 सेकेंड में ही अंपायर ने अपनी उंगली ऊपर कर दी और कमिंस को वापस लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें: एक मैच ने किया ICC Test Ranking में बड़ा उलटफेर
Mark Wood ने 14 गेंदों में मचाया कोहराम
इस मैच के दौरान मार्क वुड की गेंदबाजी इसलिए खास रही, क्योंकि उन्होंने पूरे मैच के दौरान 1 जबकि आखिरी 14 गेंदों में पूरे 4 विकेट हासिल किए और इस कमाल की गेंदबाजी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 300 रनों के भीतर ही समेट दिया। Mark Wood ने पहली इनिंग में Usman Khawaja, Alex Carey 8(16), Mitchell Starc 2(10), Pat Cummins 0(2) और T Murphy 13(12) के रूप में आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढेर कर दिया।