PBKS vs GT 18th MATCH : राहुल तेवतिया ने बाउंड्री लगाकर जिताया मैच, पंजाब किंग्स को मिली एक और हार 

Advertisement

PBKS vs GT 18th MATCH – गुजरात टाइटन ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है पूजा टाइटंस ने 153 को 19.5 ओवर में बनाकर यह मैच जीत लिया है। 

इस मैच में गुजरात टाइटन हमेशा से आगे ही चल रही थी लास्ट के ओवर में छह गेंदों पर 7 रन चाहिए थे और 2 गेंदों पर 4 रन की जरूरत थी 5 वे गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर इस मैच को अपनी टीम के झोली में डाल दिया। 

गुजरात टाइटन की शुरुआत की बात की जाए तो बहुत ही अच्छी रही 4.4 ओवरों में 48 रन बना दिए थे रिद्धिमान साहा ने 19 गेंदों पर 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली उन्हें पान चौका लगाया। 

सुमन की बात की जाए तो सुमन गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। 

Rahul Tewatia won the match by hitting a boundary
Rahul Tewatia won the match by hitting a boundary

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात की जाए तो हर प्रीत बरार सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर एक विकेट लिया। 

बाकी गेंदबाजों ने भी गेंदबाजी अच्छी की लेकिन टीम के पास इतने रन नहीं थे कि मैच को जीता या जा सके सभी खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट लिया।  

Advertisement
Cricketyatri का Whatsapp चैनल फॉलो करें

क्रिकेट को देखता हूं, पढ़ता हूं और समझता हूं और आप लोगों तक नए-नए सूचनाएं पहुंचाने की कोशिश करता हूं। लाइफ में हमेशा नई-नई चीजों को सीखने शौक रखता हु, पुराने न्यूज़ को नए तरीके से प्रस्तुत करता हूं।