PBKS vs GT: गुजरात के सामने फिका पड़ा पंजाब का जादू, 3 विकेट से मिली हार

Pranjal Srivastava
Published On:
PBKS vs GT

बीती रात चंडीगढ़ में Punjab Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2024 का 37वां मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 3 विकेट से पंजाब को मात दे दी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी दमदार रहा, लेकिन अंत में गुजरात को जीत मिली।

इस मैच (PBKS vs GT) में पंजाब की तरफ से सिर्फ एक खिलाड़ी ही 30 रनों के आंकड़े को पार कर पाया, क्योंकि गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शुरूआत से ही उनपर पकड़ जमाए रखी। वहीं गुजरात को भी एक के बाद एक झटके मिलने शुरू हो गए, लेकिन अंत में गुजरात ने जैसे-तैसे इस मुकाबले को जीत ही लिया।

Punjab Kings ने गुजरात को दिया था 143 रनों का लक्ष्य

बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की तरफ से कप्तान Sam Curran और Prabhsimran ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन करन महज 20 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं प्रभसिमरन भी 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पंजाब की आधी टीम 100 रनों के आंकड़े तक पहुंचते पहुंचते ढेर हो गई।

वहीं अंत में हरप्रीत बरार ने महज 12 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 29 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। इस दौरान गुजरात टाइटंस की तरफ से Sai kishore ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं उनके अलावा Noor Ahmad और Mohit Sharma को 2-2 सफलता मिली।

3 विकेट से जीती Gujarat Titans

वहीं 143 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को साहा के रुप में पहला झटका जरुर लगा, लेकिन इसके बाद Shubman Gill और Sai Sudharsan ने मिलकर टीम के लिए अच्छी साझेदारी की। जहां गिल ने 29 गेंदों में 5 चौकों की बदौलत 35 रन बनाए, तो वहीं सुदर्शन ने 34 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में Rahul Tewatia ने महज 18 गेंदों में 7 चौकों की बदौलत 36 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिला दी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On