PBKS vs MI: बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर आशुतोष का सपना हुआ पूरा, बोलें – “मेरा सपना था कि मैं एक तेज गेंदबाज…”

Pranjal Srivastava
Published On:
PBKS vs MI

बीती रात यानी गुरुवार को PBKS और MI के बीच IPL 2024 का 31वां मुकाबला खेला गया। चंडीगढ़ में दोनों टीमों के बीच ये शानदार मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 9 रनों से हराया। इस मैच में वैसे तो दोनों ही टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में आखिरकार मुंबई की ही जीत हुई। इस मैच में भले ही पंजाब किंग्स हार गई, लेकिन पंजाब के लिए अपना पहला सीजन खेल रहे आशुतोष शर्मा ने अंत तक अकेले ही लड़ाई लड़ी।

आशुतोष शर्मा ने इस मैच (PBKS vs MI) में महज 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इस मुकाबले में वैसे तो उन्होंने लगभग सभी गेंदबाजों की कुटाई की, लेकिन इसमें से एक स्विप छक्का बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मारा। ये उनके लिए काफी स्पेशल रहा, क्योंकि ये उनका सपना था।

“मेरा सपना था कि मैं…” – Ashutosh Sharma

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गेंद पर छक्का लगाना किसका ही सपना नहीं होता है। सभी लोग ये कर भी नहीं पाते। हालांकि आशुतोष ने ये कमाल कर दिखाया। उन्होंने इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्वीप में छक्का लगया। ऐसा करते हुए उनका सपना आखिरकार पूरा हो गया।

दरअसल, हमेशा से ही आशुतोष एक तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप में छक्का लगाना चाहते थे। ऐसे में बुमराह के खिलाफ ये कारनामा करने के बाद आशुतोष शर्मा ने कहा, ”मेरा सपना था कि मैं एक तेज गेंदबाज के खिलाफ स्वीप करके छक्का मारूं, यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह के खिलाफ आया, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On