PBKS VS RCB Dream 11 Winner: 928 पॉइंट लाकर मध्य प्रदेश का ये लड़का बन गया करोड़पती

Sachin Jaisawal
Published On:
PBKS VS RCB Dream 11 Winner

PBKS VS RCB Dream 11 Winner– आज शाम 3:30 बजे  पंजाब किंग्स  वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया,  सबसे पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने,  20 ओवर में 173 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाएं,  और पंजाब किंग्स को 174 रन का लक्ष्य दिया, 

पंजाब की काफी कोशिश की,  लेकिन 150 रन तक पहुंच कर पंजाब किंग्स के सारे प्लेयर आउट हो गए,  जिसके कारण पंजाब किंग यह महा मुकाबला हार गई.

कौन बना करोड़पती

आज के इस मैच में  मध्यप्रदेश की एक ग्रुप जिसका नाम महाकाल सरकार जी है,  जिसकी टीम नंबर दूसरी,  928 पॉइंट लाकर दो करोड़ रूपया जीत ली है।  इस ग्रुप ने मोहम्मद सिराज को अपना कप्तान तथा एच बरार को पता वाईस कप्तान बनाया था। 

इसे भी पढ़ें- Dream 11 Winner 18 April- ड्रीम 11 के इतिहास मे पहली बार एक ही युवक के दोनों टीमे बन गई करोड़पती

आज के इस मैच में मोहम्मद सिराज 160 फेंटेसी पॉइंट पॉइंट दिया है,  फाफ डू प्लेसिस  ने 113 पॉइंट तथा विराट कोहली ने 78 पॉइंट दिया। 

image 46

कितना सही रहा क्रिकेटयात्री का प्रीडिक्शन

विराट कोहली का मोहाली के ग्राउंड पर शानदार रिकॉर्ड है इस ग्राउंड पर रन बना सकते हैं पिछले मुकाबले में इनका बल्ला शांत रहा है। 

मोहम्मद सिराज इस ग्राउंड के उछाल और चीन का फायदा उठा सकते हैं। 

आज क्रिकेट यात्री का यह दोनों प्रिडिक्शन 100 % सही गया।  इस ग्राउंड पर  विराट कोहली को बोला गया था कि चलेगा,  और विराट कोहली चला भी,  मोहम्मद सिराज को बताया गया था कि यह विकेट लेंगे और आज तीन विकेट लिए

इस खबर को सबसे पहले क्रिकेट यात्री ने प्रकाशित किया है, अगर आप भी dream11 में टीम लगाते हो,  और आपको अच्छी टीम नहीं मिल पा रही है,  तो अभी जॉइन करे क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल,  जो कि बिल्कुल फ्री है,  यहां पर रोजाना टेलीग्राम पर dream11 प्रिडिक्शन फ्री में मिलेंगे।

DISCLAIMER : इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On