PBKS vs RCB Dream11 Winner: इस युवक के दूसरे टीम ने दिया साथ, बना दिया रातों-रात करोड़पति, देखें ड्रीम 11 टीम

Sachin Jaisawal
Published On:
PBKS vs RCB Dream11 Winner

PBKS vs RCB  के बीच IPL 2024 का 58वां, मैच Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala मे खेला गया, सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 241 रन साथ विकेट के नुकसान पर बनाया, और पंजाब किंग्स को 242 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन पंजाब किंग्स 181 बनाकर ऑल आउट हो गई, और इस मैच को 60 रनों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया

कौन बना करोड़पति

आज के इस मैच में dream11 के द्वारा दो लोग करोड़पति बने हैं, पहले रैंक पर आने वाला 2 करोड़ तथा दूसरे रैंक पर आने वाला एक करोड़ रूपया जीता है, पहले रैंक पर आने वाले का 1094.5 पॉइंट तथा दूसरे रैंक पर आने वाले का 1090 पॉइंट है, यही दो लोग करोड़पति बने बाकी इसके नीचे के लोग लखपति बन हैं।

ड्रीम 11 टीम

बात करें पहले रैंक पर आने वाले युवक के dream11 टीम की तो विराट कोहली को अपना कप्तान तथा हर्षल पटेल को अपना वॉइस कप्तान बनाया था, विराट कोहली ने कप्तान के पद पर 282 पॉइंट तथा हर्षल पटेल ने वॉइस कप्तान के पद पर 148.5 दिया, तब जाकर इस युवक का 1094.5 पॉइंट आया। जिसके चलते इस युवक ने 2 करोड़ पर जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On