PBKS vs RR Playing 11: आज पंजाब के सामने है राजस्थान की चुनौती, जानें क्या हो सकता है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
PBKS vs RR Playing 11

IPL 2024 के 27वें मुकबाले में आज शनिवार यानी 13 अप्रैल को Punjab Kings और Rajasthan Royals के बीच चंडीगढ़ के Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से मुकाबला खेला जाना है। जीत के मद्देनजर ये मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए काफी अहम होने वाला है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अबतक इस टूर्नामेंट में खेले गए 5 मुकाबलों में से Punjab Kings ने महज 2 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ RR ने 5 मुकाबलों में से 4 में जीत दर्ज की है और महज 1 में ही हार मिली है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –

ये हो सकती है दोनों टीमों की रणनीति

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर Yashasvi Jaiswal इस सीजन में अबतक अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में एक बार फिर उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं नांद्रे बर्गर और संदीप शर्मा की इंजरी पर कोई अपडेट आना अभी बाकी है। ऐसे में ये देखना होगा कि इस मैच में वो वापसी कर पाते हैं या नहीं।

वहीं दूसरी तरफ की बात करें पंजाब की तो गेंदबाजी में Arshdeep Singh पर गेंदबाजी का दारोमदार टिका होगा। शुरूआती विकटों के लिए पंजाब अर्शदीप पर निर्भर रहेगी। वहीं बल्लेबाजी में शिखर धवन से एक और कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रबसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा [इम्पैक्ट: अर्शदीप सिंह]

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल [इम्पैक्ट: केशव महाराज/नंद्रे बर्गर]

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On